दक्षिण अफ्रीका के पूर्व कप्तान शॉन पोलक का मानना है कि हार्दिक पांड्या को भारतीय टीम में ज्यादा मौके मिलेंगे और इसकी सबसे बड़ी वजह ये है कि कप्तान विराट कोहली को हार्दिक पांड्या की आक्रमकता पसंद है और इसी वजह से कोहली उनको टीम में रखते हैं। पोलक ने कहा कि मुझे स्पष्ट तौर पर लगता है कि विराट कोहली, हार्दिक पांड्या का एट्टीट्यूड पसंद करते हैं। जिस तरह से कोहली आक्रामक अंदाज से खेलते हैं ठीक उसी तरह का अंदाज पांड्या का भी है। इसलिए मुझे लगता है कि पांड्या लंबे समय तक टीम में रहेंगे और अपनी जगह सुनिश्चित करेंगे। पोलक ने आगे कहा कि क्रिकेट में यही होता है। अगर कप्तान किसी खिलाड़ी के खेलने के तरीके को पसंद करता है तो उसे टीम में ज्यादा से ज्यादा मौके मिलते हैं। पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवे वनडे मैच में अपने प्रदर्शन से इस चीज को साबित भी किया। पोलक ने कहा कि केपटाउन टेस्ट में जिस तरह का एट्टीट्यूड पांड्या ने दिखाया उससे मैं बहुत प्रभावित हुआ। जिस तरह से उन्होंने वो पारी खेली वो काबिलेतारीफ है। भारतीय पिचों पर वो ज्यादा कारगर होंगे क्योंकि वो स्पिनरों पर चांस ले सकते हैं। काफी सारे लोगों के पास ऐसी काबिलियत होती है लेकिन उसे ऊंचे स्तर तक ले जाना अहम होता है। शॉन पोलक ने कहा कि हार्दिक पांड्या धीरे-धीरे वो कला भी सीख जाएंगे जिसकी इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया में जरुरत है। उन्हें अभी भी पता करना है कि वो किस तरह खेलना चाहते हैं। मुझे पूरा विश्वास है कि वो धीरे-धीरे ये सारी चीजें सीख जाएंगे। गौरतलब है हार्दिक पांड्या ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पांचवे एकदिवसीय मैच में दो अहम विकेट निकाले थे जिसमें एबी डीविलियर्स का भी विकेट था। भारत ने दक्षिण अफ्रीका को इस मैच में हराकर सीरीज अपने नाम की। वनडे सीरीज के बाद दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की टी20 सीरीज खेली जाएगी।