भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने इंग्लैंड में चल रहे महिला विश्व कप में शानदार प्रदर्शन करके कई लोगों का दिल जीता है। भारत की सबसे अनुभवी खिलाड़ियों में से एक मिताली राज ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अद्भुत कारनामा किया। वो महिला क्रिकेट में 6000 वन-डे रन पूरे करने वाली विश्व की पहली महिला बल्लेबाज बनी। ऐतिहासिक उपलब्धि हासिल करने के बाद मिताली को बधाइयां मिलने लगी और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने भी अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर उन्हें बधाई दी। हालांकि, विराट कोहली की बधाई का जमकर मजाक उड़ने लगा क्योंकि उन्होंने फेसबुक पर बधाई तो मिताली राज को दी, लेकिन फोटो पूनम राउत की अपलोड की। मिताली वन-डे में 6,000 रन बनाने वाली विश्व की पहली महिला बल्लेबाज बनी हैं। उन्होंने इंग्लैंड की शार्लोट एडवर्ड्स को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 191 वन-डे में 5992 रन बनाए थे। मिताली ने ये उपलब्धि सिर्फ 182 वन-डे में हासिल की। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बुधवार को मिताली के 69 और पूनम राउत के 106 रन की पारी के बावजूद भारत को 8 विकेट की शिकस्त झेलना पड़ी। अब न्यूजीलैंड से भारत का एक तरह से क्वार्टरफाइनल मुकाबला होगा। भारतीय कप्तान कोहली से इतनी बड़ी गलती की उम्मीद किसी ने नहीं की होगी। फेसबुक पर 35 मिलियन से अधिक फॉलोअर्स बना चुके कोहली सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं। ये जानने को मिला है कि मिताली वाला पोस्ट विराट की सोशल मीडिया टीम के सदस्य ने अपलोड किया है। इस मैच में राज ने अनोखी उपलब्धि हासिल की, लेकिन पिक्चर राउत की अपलोड की। अब ये पोस्ट डिलीट कर दिया गया है, जिसमें लिखा था, 'भारतीय क्रिकेट के लिए महान पल, मिताली राज महिला वन-डे क्रिकेट में सर्वाधिक रन बनाने वाली क्रिकेटर बनी। चैंपियन!'