विराट कोहली, एम एस धोनी और रवि शास्त्री सीओए के चीफ विनोद राय से करेंगे मुलाकात

भारतीय क्रिकेटरों के सालाना कांट्रेक्ट इस साल 30 सितंबर को समाप्त हो चुके हैं, ऐसे में अब भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली, कोच रवि शास्त्री और पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी प्रशासकों की समिति के प्रमुख विनोद राय से मुलाकात करेंगे। ये तीनों 30 नवंबर को दिल्ली में विनोद राय के साथ एक मीटिंग करेंगे जिसमें खिलाड़ियों का वेतन बढ़ाने और भारतीय टीम के भविष्य के दौरे को लेकर चर्चा होगी। इंडियन एक्सप्रेस से जुड़े सूत्रों के मुताबिक खिलाड़ियों ने अपना वेतन बढ़ाने की सिफारिश की है, खासकर आईपीएल ब्रॉडकास्ट डील से बीसीसीआई को हुए जबरदस्त फायदे के बाद खिलाड़ी भी अपने वेतन में बढ़ोत्तरी चाहते हैं। अभी बोर्ड ने खिलाड़ियों को 3 सूची ए, बी, सी में बांट रखा है। ए ग्रेड के खिलाड़ियों को 2 करोड़, बी ग्रेड के खिलाड़ियों को 1 करोड़ और सी ग्रेड के खिलाड़ियों को 50 लाख रुपए वेतन मिलते हैं। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने इंडियन एक्सप्रेस को बताया कि इन खिलाड़ियों ने विनोद राय से एक मीटिंग बुलाने को कहा था, ताकि दक्षिण अफ्रीका दौरे से पहले वो अपने कुछ मुद्दों को उनके सामनें रख सकें। इसके बाद बीसीसीआई ने धोनी, कोहली और रवि शास्त्री को बुलाया। भारत और श्रीलंका के बीच तीसरा टेस्ट मैच 2 दिसंबर से दिल्ली में शुरु हो रहा है, इसलिए दिल्ली में ही इस मीटिंग को करने का फैसला किया गया। वहीं बैठक में भारतीय क्रिकेट टीम के आगे के दौरों को लेकर भी चर्चा होगी। बीसीसीआई टीम के आगे के सीरीज का खाका तैयार करने वाली है, ऐसे में इस पर भी अहम बात होगी। टीम को आगे से एकदिवसीय और टेस्ट चैंपियनशिप भी खेलनी है, ऐसे में खिलाड़ियों को लंबी श्रृंखला के बाद आराम चाहिए होगा। खिलाड़ी चाहते हैं कि इस खाली टाइम में बीसीसीआई किसी सीरीज का आयोजन ना कराए, ताकि खिलाड़ियों को अगली सीरीज से पहले पूरी तरह से तरोताजा होने का मौका मिल सके।

Edited by Staff Editor