टीम इंडिया के टेस्ट कप्तान विराट कोहली और लिमिटेड ओवर के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी शनिवार को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉम्पलेक्स में बॉलीवुड सितारों के ख़िलाफ़ मुक़ाबला करेंगे। ये क्रिकेट का मुक़ाबला नहीं बल्कि फ़ुटबॉल का मैच होगा। 4 जून को मुंबई के अंधेरी स्पोर्ट्स कॉमप्लेक्स के फ़ुटबॉल एरेना में होने वाले इस मुक़ाबले को 'सेलेब्रीटी क्लासिको 2016' का नाम दिया गया है, इस मैच का मक़सद फ़ाउंडेशन के लिए पैसे इकट्ठे करना है जिससे ज़रूरतमंदों की मदद की जा सके। विराट कोहली के फ़ाउंडेशन और अभिषेक बच्चन के 'प्लेइंग फ़ॉर ह्यूमैनिटी' के बीच एक करार हुआ जिसके बाद मुंबई में शनिवार को क्रिकेट सितारों और फ़िल्मी सितारों के बीच एक चैरिटी मैच खेला जाएगा। इस मैच में कोहली और धोनी के साथ साथ कई और टीम इंडिया के खिलाड़ी भी नज़र आएंगे, जिनमें ज़हीर ख़ान, युवराज सिंह, हरभजन सिंह, अजिंक्य रहाणे और आर अश्विन शामिल हैं। तो बॉलीवुड से अभिषेक बच्चन के अलावा रणबीर कपूर, अर्जुण कपूर, आदित्य रॉव कपूर और मशहूर निर्देशक शूजीत सरकार भी मैदान में टीम इंडिया के खिलाड़ियों के ख़िलाफ़ इस मुक़ाबले में जी जान लगा देंगे। इससे पहले भी विराट कोहली के फ़ाउंडेशन और अभिषेक बच्चन के फ़ाउंडेशन के बीच मुक़ाबला हो चुका है, जिसमें महेंद्र सिंह धोनी और विराट कोहली ने बेहतरीन तालमेल के साथ गोल किया था।