भारत और इंग्लैंड के बीच मुंबई में खेल जा रहे चौथे टेस्ट के तीसरे दिन भारत ने मैच में अपनी पकड़ थोड़ी मजबूत कर ली है। इंग्लैंड की पहली पारी के 400 रनों के जवाब में भारत ने तीसरे दिन स्टंप्स तक 451/7 का स्कोर बना लिया था और अभी उनकी बढ़त 51 रनों की है। तीसरे दिन की समाप्ति पर भारतीय कप्तान विराट कोहली 147 और जयंत यादव 30 रन बनाकर नाबाद थे। अब देखना है कि कल भारत इस बढ़त को कहाँ तक ले जाता है और क्या इंग्लैंड दूसरी पारी में बढ़िया बल्लेबाजी करके मैच बचा पाएगी? आज के दिन में भारत ने कुल मिलाकर 305 रन बनाये। आज भारत ने 146/1 से आगे खेलना शुरू किया लेकिन पहले ही ओवर में जेक बॉल ने चेतेश्वर पुजारा को 47 के स्कोर पर आउट कर दिया। इसके बाद मुरली विजय ने कप्तान कोहली के साथ तीसरे विकेट के लिए 116 रन जोड़े। इस दौरान विजय ने टेस्ट क्रिकेट में अपना आठवां शतक भी पूरा किया। लंच के समय भारत का स्कोर 247/2 था लेकिन दूसरे सत्र में इंग्लैंड ने भारत को जल्दी-जल्दी 4 झटके दे दिए। 262/2 से भारत का स्कोर 307/6 हो गया। मुरली विजय 136, करुण नायर 13, पार्थिव पटेल 15 और बढ़िया फॉर्म में चल रहे रविचन्द्रन अश्विन खाता खोले बिना आउट हो गए। यहाँ से विराट कोहली ने रविन्द्र जडेजा के साथ अर्धशतकीय साझेदारी निभाई और टीम को संभाला। चाय के समय भारत का स्कोर 348/6 था और उस समय भारत इंग्लैंड से 52 रन पीछे थी। 364 के स्कोर पर रविन्द्र जडेजा एक खराब शॉट खेलकर 25 रनों पर आउट हो गए। जडेजा के आउट होने के बाद कोहली ने टेस्ट क्रिकेट में अपना 15वां शतक पूरा किया और कप्तान के तौर पर ये उनका आठवां शतक था। आठवें विकेट के लिए कोहली ने जयंत यादव के साथ अभी तक नाबाद 87 रनों की साझेदारी कर ली है और पहली पारी में भारत अभी 51 रनों से आगे है। कोहली ने इस पारी के दौरान कप्तान के तौर पर टेस्ट में 2000 रन भी पूरे किये। इंग्लैंड की तरफ से मोइन अली, आदिल रशीद और जो रूट ने दो-दो विकेट लिए, वहीं जेक बॉल को एक सफलता हाथ लगी है। कल कोहली के पास अपना दोहरा शतक बनाने का मौका होगा और साथ ही उनकी नज़र इंग्लैंड के ऊपर 125-150 रनों की बढ़त लेने की होगी। ऐसी स्थिति में तीसरी पारी में इंग्लैंड को मैच बचाने के लिए बहुत ही बेहतरी बल्लेबाजी करनी होगी। स्कोरकार्ड: इंग्लैंड: 400 भारत: 451/7 (कोहली 147* , विजय 136)