क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टीम ऑफ़ द ईयर में विराट कोहली ने किया क्लीनस्वीप

भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया द्वारा घोषित टीम ऑफ़ द ईयर में क्लीन स्वीप किया है। टेस्ट टीम और वन-डे टीम के बाद क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया ने विराट कोहली को टी20 टीम ऑफ़ द ईयर का कप्तान भी बनाया है। विराट को इस टीम में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के साथी एबी डीविलियर्स और हमवतन जसप्रीत बुमराह का भी साथ मिला है। इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, भारत और दक्षिण अफ्रीका के दो-दो खिलाड़ियों को इस टीम में जगह मिली है, जबकि वर्ल्ड टी20 विजेता वेस्टइंडीज का सिर्फ एक खिलाड़ी ही अपनी जगह बना सका। मगर टीम में सबसे आश्चर्यजनक चयन दक्षिण अफ्रीका के फरहान बेहरादीन का है, जिन्हें वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर और 2016 में टी20 में 87 विकेट चटकाने वाले ड्वेन ब्रावो के ऊपर तरजीह दी गई। 2016 आईपीएल विजेता सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान और विराट कोहली के बाद टूर्नामेंट के दूसरे सर्वश्रेष्ठ स्कोरर तथा एक कैलेंडर वर्ष में टी20 में करीब 46 की औसत और 151 की स्ट्राइक रेट से 1,000 से अधिक रन बनाने वाले डेविड वॉर्नर को ओपनर के रूप में चुना गया है। उनका साथ इंग्लैंड के जेसन रॉय निभाएंगे। जेसन रॉय को वेस्टइंडीज के विस्फोटक ओपनर क्रिस गेल और बांग्लादेश के तमीम इकबाल पर तरजीह दी गई, जबकि दोनों बल्लेबाजों ने 2016 में शानदार प्रदर्शन किया है। सिर्फ एक टूर्नामेंट में करीब 1,000 रन बनाना और साल के अंत तक सिर्फ 31 मैचों में सर्वाधिक रन (1, 614), (14 अर्धशतक और चार शतक) बनाने वाले विराट कोहली तीसरा क्रम संभालेंगे और टीम का नेतृत्व करेंगे। एबी डीविलियर्स 2016 में काफी चोटिल हुए, लेकिन इस टीम में उन्हें जगह बनाने से कोई रोक नहीं सका। इस वर्ष भारत में संपन्न वर्ल्ड टी20 में इंग्लैंड के लिए शानदार प्रदर्शन करने वाले जोस बटलर को विकेटकीपर की जिम्मेदारी सौंपी गई है। आंद्रे रसेल को ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल किया गया है। उल्लेखनीय है कि पिछले आठ महीनों में रसेल पांच विभिन्न टी20 ख़िताब विजेता टीम के सदस्य रहे। बांग्लादेश प्रीमियर लीग, बिग बैश लीग, पाकिस्तान सुपर लीग, वर्ल्ड टी20 और कैरीबियन प्रीमियर लीग में रसेल की टीम ने ख़िताब जीता। गेंदबाजी विभाग में पाकिस्तान के शाहिद अफरीदी और एडम ज़म्पा को रविचंद्रन अश्विन पर तरजीह दी गई है जबकि तेज गेंदबाजी की जिम्मेदारी जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान के कंधों पर दी गई है। क्रिकेट ऑस्ट्रेलिया की टी20 टीम ऑफ़ द ईयर इस प्रकार है : डेविड वॉर्नर, जेसन रॉय, विराट कोहली (कप्तान), एबी डीविलियर्स, आंद्रे रसेल, जोस बटलर (विकेटकीपर), फरहान बेहरादीन, शाहिद अफरीदी, एडम ज़म्पा, जसप्रीत बुमराह और मुस्ताफिजुर रहमान।