हर्षा भोगले ने वर्ष 2016 की अपनी सर्वश्रेष्ठ एकदिवसीय एकादश चुनी, विराट कोहली को बनाया कप्तान

क्रिकेट कमेंटटर हर्षा भोगले ने क्रिकबज के लिए अपनी वर्ष 2016 की श्रेष्ठ टीम का चयन किया है। सितारों से सजी इस टीम में विश्व क्रिकेट के वे खिलाड़ी शामिल हैं, जिन्होंने अपने देश के लिए 2016 में लगातार अच्छा प्रदर्शन किया है। दो भारतीय खिलाड़ियों को इसमें जगह मिली है, वहीं इंग्लैंड की ओर से सर्वाधिक 3 खिलाड़ियों को जगह मिली है। श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका के एक-एक खिलाड़ी को इस टीम में चुना गया है। 2016 की श्रेष्ठ टेस्ट टीम चुनने के बाद यह दूसरा मौका है जब भोगले ने अपनी टीम चुनी है। टेस्ट टीम में भी हर्षा भोगले की टीम में कुछ शानदार प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को जगह मिली थी। टेस्ट टीम में भारतीय खिलाड़ी विराट कोहली और रविचंद्रन अश्विन को चुना गया है। इसके अलावा विराट कोहली को वन-डे टीम का कप्तान बनाया गया है। ओपनर बल्लेबाजों के रूप में डेविड वॉर्नर तथा एलेक्स हेल्स को चुना गया है। एकदिवसीय मैचों में दोनों ने 2016 में क्रमशः 1388 और 743 रन बनाए हैं। विराट कोहली को चौथे और जो रूट को पांचवें क्रम के लिए चुना गया है। दोनों बल्लेबाजों के लिए पिछला वर्ष शानदार रहा है। जॉस बटलर को ऑलराउंडर व विकेट कीपर के रूप में चुना गया है, जबकि गेंदबाजी का जिम्मा मिचेल स्टार्क के हाथों में दिया गया है, उनके साथ जसप्रीत बुमराह को भी चुना गया है। स्पिन गेंदबाजी का भार इमरान ताहिर और सुनील नारायण को दिया गया है। नए वर्ष पर सभी खिलाड़ी अपने पुराने फॉर्म को बरकरार रखने की कोशिश करेंगे। इस वर्ष वन-डे क्रिकेट का सबसे बड़ा टूर्नामेंट आईसीसी 2017 चैम्पियन्स ट्रॉफी है, यह प्रतियोगिता जून में होगी। हर्षा भोगले द्वारा चुनी गई टीम का प्रत्येक सदस्य अपने देश को यह प्रतियोगिता जिताने के लिए अपना पूरा दमखम लगा देगा। हर्षा भोगले वन-डे एकादश: डेविड वॉर्नर, एलेक्स हेल्स, विराट कोहली (कप्तान), जो रूट, एंजेलो मैथ्युज, बेन स्टोक्स, जॉस बटलर, मिचेल स्टार्क, जसप्रीत बुमराह, इमरान ताहिर, सुनील नारायण।