#2 टीम चयन
भारतीय क्रिकेट टीम ने हाल ही इंग्लैंड का दौरा किया। इस दौरे में भारत ने पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेली, जिसमें टीम इंडिया को शिकस्त का सामना करना पड़ा। पांच मैचों की सीरीज में भारत सिर्फ एक टेस्ट मैच ही जीतने में कामयाब हो सका। वहीं तीन मैचों में टीम इंडिया को हार झेलनी पड़ी। इस टेस्ट सीरीज में विराट कोहली को छोड़कर टीम इंडिया का कोई भी खिलाड़ी बेहतर प्रदर्शन नहीं कर सका। ऐसे में न तो गेंदबाज अपनी गेंदों से कमाल दिखा सका तो न ही बल्लेबाज अपने बल्ले से रन स्कोर कर सका। शिखर धवन इस टेस्ट सीरीज में हर बार नाकाम साबित हुए, लेकिन उन्हें बार-बार खेलने का मौका दिया गया। हार्दिक पांड्या भी टेस्ट में बेस्ट साबित नहीं हो सके। इससे सीख लेकर विराट कोहली को भी अब अपने टीम चयन में सुधार लाना चाहिए।