विराट कोहली के 49वें शतक को लेकर कोच राहुल द्रविड़ ने कही ये अहम बात

विराट कोहली के 49वें शतक को लेकर कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया
विराट कोहली के 49वें शतक को लेकर कोच राहुल द्रविड़ की प्रतिक्रिया

भारतीय क्रिकेट टीम के हेड कोच राहुल द्रविड़ ने दिग्गज बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) के 49वें शतक को लेकर बड़ा बयान दिया है। राहुल द्रविड़ के मुताबिक विराट कोहली इस वक्त अपने शतक के बारे में नहीं सोच रहे हैं, बल्कि उनका पूरा ध्यान टीम को वर्ल्ड कप जिताने पर है।

विराट कोहली की अगर बात करें तो वर्ल्ड कप 2023 में वो काफी अच्छा प्रदर्शन कर रहे हैं। रन चेज करते हुए उन्होंने कई जबरदस्त पारियां खेली हैं। इसके अलावा उनके अब 48 वनडे शतक भी हो गए हैं और वो सचिन तेंदुलकर का रिकॉर्ड तोड़ने से महज दो शतक ही दूर हैं। श्रीलंका के खिलाफ मैच में वो शतक के करीब पहुंचे थे लेकिन दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से आउट हो गए।

विराट कोहली को 49वें शतक की चिंता नहीं है - राहुल द्रविड़

साउथ अफ्रीका के खिलाफ मैच से पहले प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान विराट कोहली को लेकर राहुल द्रविड़ ने बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा,

मेरे हिसाब से विराट कोहली काफी रिलैक्स्ड हैं और उनके परफॉर्मेंस में आप ये चीज देख सकते हैं। वो हमारे लिए काफी जबरदस्त बैटिंग कर रहे हैं। वो हमेशा बेहतर करना चाहते हैं। मैंने उनके अंदर कोई अलग चीज नहीं देखी है। वो हमेशा ऐसे ही रहते हैं। वो हमेशा से ही काफी प्रोफेशनल और हार्ड वर्किंग रहे हैं। मुझे नहीं लगता है कि वो अपने 49वें या 50वें शतक के बारे में कुछ ज्यादा सोच रहे हैं। उनका पूरा फोकस सिर्फ वर्ल्ड कप जीतने पर है।

आपको बता दें कि विराट कोहली ने वर्ल्ड कप में काफी जबरदस्त प्रदर्शन किया है। उन्होंने अभी तक 7 मैचों में 400 से ज्यादा रन बना दिए हैं। इस दौरान उनका औसत और स्ट्राइक रेट काफी बेहतरीन रहा है। वो एक शतक और चार अर्धशतक अभी तक लगा चुके हैं। इससे पता चलता है कि उनका फॉर्म कितना बढ़िया रहा है।

Quick Links

Edited by सावन गुप्ता
App download animated image Get the free App now