भारतीय कप्तान विराट कोहली इस वक्त काफी अच्छे फॉर्म में चल रहे हैं। एकदिवसीय मुकाबलो में वो लगातार रन बना रहे हैं। हाल ही में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में भी उन्होंने शानदार अर्धशतक लगाया। इसके साथ ही वो इस साल एकदिवसीय मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले शीर्ष तीन बल्लेबाजों में शुमार हो गए। अगर वो इसी तरह रन बनाते रहे दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी को पीछे छोड़कर 2017 में एकदिवसीय मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज हो जाएंगे। श्रीलंका के खिलाफ कोहली ने 70 गेंदों पर नाबाद 82 रन बनाए थे। उन्होंने शिखर धवन के साथ मिलकर अविजित साझेदारी की और भारत को मैच जिताया। धवन ने मैच में 11वां वनडे शतक जड़ा। कोहली चैंपियंस ट्रॉफी की हार को भुला चुके हैं और उसके बाद से भारतीय टीम का भी प्रदर्शन काफी बढ़िया रहा है। पहले टीम ने वेस्टइंडीज में एकदिवसीय सीरीज अपने नाम किया इसके बाद श्रीलंका को 3 टेस्ट मैचों की सीरीज में 3-0 से हराया। श्रीलंका के खिलाफ अर्धशतक लगाने के बाद कोहली इस साल एकदिवसीय मैचो में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की सूची में तीसरे नंबर पर आ गए हैं। उन्होंने इंग्लैंड के इयन मॉर्गन को पीछे छोड़कर तीसरे स्थान पर कब्जा जताया, उनसे आगे अब इंग्लैंड के ही बल्लेबाज जोए रूट और दक्षिण अफ्रीकी बल्लेबाज फाफ डू प्लेसी हैं। डू प्लेसी ने जनवरी में श्रीलंका के खिलाफ अपने करियर के बेस्ट 185 रनों की पारी खेली थी। इस साल 16 मैचों में वो अबतक 814 रन बना चुके हैं। वहीं जोए रूट भी 14 मैचों में 785 रन बनाकर उनसे थोड़ा पीछे हैं। हालांकि अगर औसत के हिसाब से देखें तो कोहली का औसत इन दोनों खिलाड़ियों से काफी ज्यादा है। डू प्लेसी ने 58.1 और जोए रूट ने 71.3 की औसत से रन बनाए हैं जबकि कोहली का औसत इस दौरान 96.1 का रहा है। इंग्लैंड की टीम 19 सितंबर तक अभी कोई वनडे मैच नहीं खेलेगी। जबकि साउथ अफ्रीका की टीम को 15 अक्टूबर तक कोई वनडे मैच नहीं खेलना है, जबकि श्रीलंका के खिलाफ भारत को अभी सीरीज के 4 वनडे मैच खेलने हैं। ऐसे में विराट कोहली के पास इन दोनों खिलाड़ियों को पीछे छोड़ने का सुनहरा मौका है। श्रीलंका दौरे के बाद भारत अपने घरेलू पिच पर ऑस्ट्रेलिया से 5 मैचों की वनडे सीरीज खेलेगा जिसका पहला मैच 17 सितंबर को चेन्नई में खेला जाएगा। सीरीज दर सीरीज इंडियन क्रिकेट में कोहली का रुतबा बढ़ता ही जा रहा है। फॉर्मेट चाहे कोई भी हो कोहली का बल्ला जमकर बोलता है। 2016 में भी उन्होंने 7 पारियों में 726 रन बनाए थे जिसमें उनके 3 शतक शामिल थे। इस साल भी वो उसी तरह का प्रदर्शन कर रहे हैं। कंधे में चोट के बावजूद उनकी बल्लेबाजी पर कोई फर्क नहीं पड़ा है।