माइकल वॉन की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 'ड्रीम टीम' में विराट कोहली एकमात्र भारतीय

Rahul

पूर्व इंग्लिश कप्तान माइकल वॉन ने आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2017 की ड्रीम टीम में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली को शामिल किया है। वॉन ने दक्षिण अफीका के चार खिलाड़ियों को भी अपनी टीम में शामिल किया है, जिनमें विश्व के नंबर 1 बल्लेबाज एबी डीविलियर्स और नंबर 1 गेंदबाज कगिसो रबाडा शामिल हैं। हालांकि विश्व के नंबर 1 ऑलराउंडर शाकिब अल हसन को टीम में जगह नहीं मिल पाई है। दक्षिण अफ्रीका के चार खिलाड़ियों को शामिल करने के साथ इंग्लैंड से तीन खिलाड़ियों, ऑस्ट्रेलिया से दो और न्यूज़ीलैंड व भारत से एक एक ख़िलाड़ी को वॉन ने अपनी टीम में शामिल किया है। द टेलीग्राफ में एक कॉलम लिखते हुए वॉन ने कोहली के बारे में कहा, 'मैं जानता हूँ उनका इंग्लैंड में प्रदर्शन ख़राब रहा है, लेकिन वह एक बेहतरीन बल्लेबाज हैं। पिछले कई सालों से वह अपनी बल्लेबाजी को अलग ही स्तर पर ले गए है। कोहली, डीविलियर्स की तरह मैदान के चारों तरफ शॉट्स खेल सकते हैं और हर प्रकार की पारी खेलने में उनको महारथ हासिल है।' माइकल वॉन की चैंपियंस ट्रॉफी 2017 'ड्रीम टीम': डेविड वॉर्नर, क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), जो रूट, विराट कोहली, एबी डीविलियर्स, बेन स्टोक्स, जोस बटलर, मिचेल स्टार्क, कगिसो रबाडा, ट्रेंट बोल्ट, इमरान ताहिर। बिना किसी संदेह के कह सकते हैं कि टीम में सलामी बल्लेबाज दक्षिण अफ्रीका से डी कॉक और ऑस्ट्रेलिया से वॉर्नर साल 2016 से बेहतरीन फॉर्म में है। दोनों ने मिलकर 3000 से अधिक रन बनाये हैं। टीम में इंग्लैंड से नंबर तीन पर बल्लेबाजी करने वाले जो रूट, विकेटकीपर जोस बटलर और ऑलराउंडर बेन स्टोक्स को शामिल किया गया है। वॉर्नर के अलवा स्टार्क को ऑस्ट्रेलिया की तरफ से टीम में शामिल किया गया। न्यूज़ीलैंड से तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिन के लिए दक्षिण अफ्रीका के शानदार स्पिन गेंदबाज इमरान ताहिर टीम में मौजूद है। आईसीसी वनडे रैंकिंग की सर्वश्रेष्ठ आठ टीमें चैंपियंस ट्रॉफी में हिस्सा ले रही है। चैंपियंस ट्रॉफी की शुरुआत इंग्लैंड और बांग्लादेश मैच के साथ हो चुकी है। टूर्नामेंट का फ़ाइनल मुकाबला 18 जून को होना है।

Edited by Staff Editor