भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली और बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान के बीच दिवाली चैट शो के दौरान खुलकर बात हुई। इस दौरान कोहली ने अपने और अनुष्का शर्मा के रिश्ते के बारे में भी बात की। शो को कवर करने वाले पत्रकार के मुताबिक कोहली ने आमिर से बातचीत के दौरान अनुष्का शर्मा के साथ रिलेशनशिप को लेकर चर्चा की। शो के दौरान आमिर ने कोहली से पूछा की कि उन्हे अनुष्का शर्मा की कौन सी चीज पसंद है और कौन सी चीज नापसंद है। इसके जवाब में कोहली ने कहा कि ' अनुष्का काफी ईमानदार और साफ दिल की हैं और बहुत केयरिंग हैं। कोहली ने ये भी कहा कि अनुष्का ने पिछले 3 से 4 साल के बीच उनके अंदर काफी बदलाव लाया है। वहीं दूसरी तरफ कोहली ने कहा कि अनुष्का की जो चीज उन्हे सबसे ज्यादा नापसंद है वो ये है कि वो हमेशा 5 से 7 मिनट देरी से आती हैं। शो के दौरान कोहली और आमिर को लेकर कुछ वीडियो चलाए गए जिसमें उनके करीबी दोस्तों ने उनकी पसंद और नापसंद के बारे में बताया। कोहली की कप्तानी वाली आरसीबी की टीम के साथी खिलाड़ी के एल राहुल का एक वीडियो चलाया गया जिसमें उन्होंने कोहली की काफी तारीफ की। वहीं आमिर खान के बारे में अभिनेत्री जायरा वसीम का एक वीडियो चलाया गया जिसमें जायरा ने आमिर के बारे में दिलचस्प बात कही। शो के दौरान कोहली से जब आमिर खान की फिल्मों में से उनकी पसंदीदा फिल्म के बारे में पूछा गया तो उन्होंने 'जो जीता वही सिकंदर, थ्री इडियट्स और पीके' का नाम लिया। इसके अलावा कोहली जब ये पूछा गया कि गुरमीत राम रहीम ने क्या उन्हे क्रिकेट खेलना सिखाया था तो आमिर और कोहली खिलखिलाकर हंस पड़े। आपको बता दें ये चैट शो दिवाली के मौके पर प्रसारित होगा हालांकि किस समय और कौन से चैनल पर इसका प्रसारण होगा। इसका फैसला अभी तक नहीं हुआ है। शो की शूटिंग मुंबई में हुई है।