2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) टूर्नामेंट से बाहर होने वाली पहली टीम बनी। दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ रविवार को होने वाले अपने अंतिम लीग मैच से पूर्व बैंगलोर के एक इवेंट में शामिल विराट कोहली, शेन वॉटसन और क्रिस गेल मीडिया से मुखातिब हुए। आरसीबी के ख़राब सत्र के बारे में बात करते हुए विराट कोहली ने कहा, 'यह मुश्किल सफ़र रहा, लेकिन सीखने को बहुत कुछ मिला। हम सभी ने इस सीजन से काफी कुछ सीखा और मुझे भरोसा है कि खिलाड़ियों ने अपने बारे में काफी कुछ महसूस किया होगा। हमें यहां से आगे सिर्फ अच्छा प्रदर्शन करने के बारे में सोचना है। 10 वर्षों में हमारे कई ख़राब सीजन रहे हैं और अब मौका है कि नई शुरुआत करें।' यह भी पढ़ें : डेनियल विटोरी ने अपनी ऑल टाइम इलेवन में सचिन, द्रविड़ और कोहली को चुना विराट कोहली का प्रदर्शन स्तर के मुताबिक नहीं रहा है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उनका ख़राब सीजन शुरू हुआ जो आईपीएल में भी जारी रहा। इसे देखते हुए चैंपियंस ट्रॉफी में उनके फॉर्म को लेकर चिंतित होना स्वाभाविक है। यह पूछने पर कि चैंपियंस ट्रॉफी के लिए खुद को कैसे प्रोत्साहित करेंगे तो विराट ने कहा, 'अगर आप अच्छा प्रदर्शन करेंगे तो नतीजा भी अच्छा मिलेगा। मेरा प्रदर्शन अच्छा नहीं हुआ, लेकिन चैंपियंस ट्रॉफी में अच्छा प्रदर्शन करने का भरोसा है। इस तरह मैं अपने आप को चैंपियंस ट्रॉफी के लिए प्रोत्साहित कर रहा हूं।' उन्होंने आगे कहा, 'मैं वैसा ही अभ्यास करूंगा, जैसा अभी तक करते आया हूं। जब चीजें आसान नहीं होती तो प्रारूप बदलने में मुश्किल होती है। जब चीजें आसान होती है तो कोई परेशानी नहीं होती। मेरे ख्याल से यह सब दिमाग पर निर्भर है कि आप प्रारूप के हिसाब से कैसे अपनी तैयारी रख रहे हैं।' भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी में अपने अभियान की शुरुआत 4 जून को पाकिस्तान के खिलाफ करेगी। इसके बाद वो ग्रुप स्टेज में श्रीलंका और दक्षिण अफ्रीका से भी भिड़ेगी।