भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच होने वाली 3 वनडे मैचों की सीरीज के लिए भारतीय टीम के बल्लेबाज केएल राहुल को बाहर कर दिया गया था। उनके स्थान पर अनुभवी विकेटकीपर बल्लेबाज दिनेश कार्तिक को टीम में जगह दी गई। पहले वनडे से पहले हुई प्रेस कॉन्फ्रेंस में कप्तान विराट कोहली ने मुकाबले की तैयारियों के साथ इस श्रृंखला से केएल राहुल को बाहर किये जाने का कारण भी बताया है। कप्तान कोहली ने राहुल को बाहर किये जाने पर कहा कि भारतीय टीम के लिए केएल राहुल ने हर जगह एक सलामी बल्लेबाज के रूप में प्रदर्शन किया है। हम नहीं चाहते कि जैसा अजिंक्य रहाणे के साथ हुआ वैसा कुछ उनके साथ भी हो। वह अब घरेलू क्रिकेट खेलते हुए नजर आयेंगे। हमने उनके स्थान पर दिनेश कार्तिक को टीम में शामिल किया है, जो राहुल से एक मध्यक्रम के बल्लेबाज के रूप में बहुत ज्यादा अनुभवी हैं। केएल राहुल को हाल ही में संपन्न हुई ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ एकदिवसीय श्रृंखला में भी अंतिम एकादश में जगह नहीं मिली थी, जिसका अहम कारण उनका श्रीलंकाई दौरे पर मध्यक्रम में फ्लॉप होना रहा। न्यूज़ीलैंड के खिलाफ होने वाली सीरीज में शिखर धवन की वापसी के साथ ही उन्हें टीम से बाहर का रास्ता दिखा दिया गया। साल की शुरुआत में राहुल अपनी कंधे की चोट के कारण जूझते नजर आये थे। इस कारण वह आईपीएल, चैंपियंस ट्रॉफी और वेस्टइंडीज दौरे पर नहीं खेल पाए थे। श्रीलंका के खिलाफ उन्हें मध्यक्रम में अजमाया गया और वह असफल रहे लेकिन कोहली ने राहुल को लेकर भारतीय टीम में उनका स्थान एक सलामी बल्लेबाज के रूप में निर्धारित कर दिया है। केएल राहुल अब घरेलू क्रिकेट में अपनी घरेलू टीम कर्नाटक के लिए रणजी ट्रॉफी के दूसरे राउंड में हैदराबाद के खिलाफ मैदान में उतरेंगे। घरेलू क्रिकेट में दमदार प्रदर्शन के साथ ही उनका चयन श्रीलंका टीम के खिलाफ होने वाली टेस्ट सीरीज के लिए किया जा सकेगा।