ऑस्ट्रेलिया ने भारत को चार टेस्ट मैच की सीरीज के पहले मैच में 333 रनों से बुरी तरह हराकर झटका दिया। सीरीज में 1-0 से पिछड़ने और 19 टेस्ट के बाद हार का सामना करने वाले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने मैच के बाद प्रेस से बात की और हार के प्रमुख कारण पर चर्चा किया। कोहली ने कहा," ये एक अंतर्राष्ट्रीय मैच है और ये कोई बड़ी बात नहीं है। जैसे आप जीत के बाद शांत और एकाग्रचित रहते हैं, वैसे ही हार के बाद भी आपको होना चाहिए। ऐसी असफलताओं और हार से हमें काफी कुछ सीखने को मिलता है और पिछली बार जब हम गॉल में हारे थे, तब उसके बाद हमारा प्रदर्शन अभी तक शानदार रहा था। हमें इस मैच की हार से ये भी पता चला है कि हमें किन चीज़ों पर ध्यान देना है और टेस्ट क्रिकेट में हम किसी भी समय कुछ भी पहले से नहीं सोच सकते।" कोहली ने इसका अलावा टीम की बल्लेबाजी को हार का प्रमुख कारण बताया और कहा कि पहले दिन से ही हम दबाव में आ गए थे। ऑस्ट्रेलिया के गेंदबाजों को हमने हावी होने दिया और इसी कारण से हमारी बल्लेबाजी काफी खराब रही। कोहली ने गेंदबाजों में खासकर उमेश यादव की काफी तारीफ की और फैन्स को ये भरोसा दिलाया कि टीम दूसरे टेस्ट में बेहतर तैयारी के साथ उतरेगी और अच्छा प्रदर्शन करेगी। पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया की तरफ से स्टीव ओ'कीफ ने मैच में 12 विकेट लिए और उन्हें मैन ऑफ़ द मैच चुना गया। उनके अलावा स्टीव स्मिथ, मिचेल स्टार्क और नाथन लायन ने भी बढ़िया प्रदर्शन किया। दोनों टीमों के बीच दूसरा टेस्ट 4 मार्च से बैंगलोर में खेला जाएगा और ऐसी उम्मीद है कि उस मैच में जयंत यादव की जगह करुण नायर को टीम में शामिल किया जा सकता है। साथ ही बैंगलोर में हमें अलग तरह की पिच देखने को मिल सकती है।