भारतीय क्रिकेट के स्टार विराट कोहली को दुनिया का तीसरा सबसे मार्किटेबल खिलाड़ी घोषित किया गया है। इस सूची में पहला और दूसरा नाम एनबीए के मोस्ट वैल्यूबल खिलाड़ी स्टीफन करी और युवेंटस के पॉल पोगबा का नाम शामिल है। विराट कोहली ने लियोनल मैसी, जोकोविच, क्रिस्टियानो रोनाल्डो और बोल्ट जैसे खिलाड़ियों को पछाड़ा है। ये लिस्ट स्पोर्ट्स प्रो के अनुसार है। इस सूची में खिलाड़ियों को शामिल करने का क्राइटीरिया आने वाले 3 सालों में खिलाड़ियों की मार्केटिंग पोटेंशियल के आधार पर रखा गया है। इसमें उम्र, वैल्यू ऑफ मनी, करिज़मा और मार्केटिंग वैल्यू को मुख्य आधार माना गया है। इसी कारण की वजह से लियोनल मैसी, क्रिस्टियानो रोनाल्डो जैसे खिलाडी विराट औऱ पॉल पोगबा से पीछे रह गए। विराट कोहली गोल्फर जॉर्डन स्पीथ से थोड़ा ही आगे हैं। इस लिस्ट में लियोनल मैसी 27वें और उसेन बोल्ट 31वें स्थान पर हैं। सभी को चौंकाते हुए क्रिस्टियानो रोनाल्डो 35वें पायदान पर हैं। उनके द्वारा ज्यादा फीस की डीमांड की वजह से उन्हें निचला स्थान हासिल हुआ है। मैसी की बार्सिलोना टीम के साथ नेयमार पॉल पोगबा के बाद दूसरे सबसे मार्किटेबल फुटबॉलर हैं, उनको 8वां स्थान हासिल हुआ है। इस लिस्ट में दूसरा भारतीय चेहरा सानिया मिर्जा हैं, जिनको 42वां स्थान हासिल हुआ है। इस लिस्ट में राफेल नडाल, रोजर फेडरर और धोनी जैसे धुरंधर खिलाडियों का नाम भी शामिल नहीं है। पिछले साल इस लिस्ट में फॉर्मूला वन स्टार लुईस हैमिल्टन ने जगह बना थी। जबिक 2013 और 2014 में नेयमार टॉप पर थे। इस लिस्ट में रियो ओलंपिक, साउथ कोरिया में होने वाले विंटर ओलंपिक और 2018 में रशिया में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप को शामिल किया गया है। इस लिस्ट में 8 फुटबॉल खिलाड़ियों का नाम शामिल है। सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि इसमें पियरे एमरिक ओबामेयांग और एलेक्स टीशीरा जैसे खिलाड़ियों का नाम भी रोनाल्डो के नाम से ऊपर है। लिस्ट में काफी सारे टेनिस और गोल्फ खिलाडियों का नाम भी शामिल है। विराट कोहली के लिए ये साल काफी शानदार रहा है। वो क्रिकेट की दुनिया में इस समय सबसे बड़ा नाम है। उनकी टीम रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर रविवार को आईपीएल का फाइनल खेलेगी।