भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली और पुर्तगाल फुटबॉल टीम के कप्तान क्रिस्टियानो रोनाल्डो अपने-अपने खेल के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी हैं। विराट कोहली का जहां क्रिकेट में कोई सानी नहीं है तो वहीं रोनाल्डो फुटबॉल के बादशाह हैं। ये दोनों ही खिलाड़ी इस वक्त पूरी दुनिया में मशहूर हैं और एक दूसरे का काफी सम्मान भी करते हैं। हाल ही में विराट कोहली ने क्रिस्टियानो रोनाल्डो को सर्वकालिक महानतम खिलाड़ी बताया है। अपने इंस्टाग्राम पेज पर कोहली ने रोनाल्डो के एक मैच का वीडियो शेयर करते हुए लिखा 'आत्म विश्वास, लगन, साहस और पूरा जुनून, द G.O.A.T. @cristiano'
आपको बता दें यहां पर 'GOAT' से विराट कोहली का तात्पर्य है। G से ग्रेटेस्ट , O से ऑफ, A से ऑल और T से टाइम है। यानि कोहली ने रोनाल्डो को सर्वकालिक महानतम बताया है। अभी तक इस पर रोनाल्डो की तरफ से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। रोनाल्डो इस वक्त रूस में फीफा विश्व कप में हिस्सा ले रहे हैं। जहां वो काफी शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। रोनाल्डो अब तक 2 मैच में 4 गोल कर चुके हैं और गोल्डन बूट की भी रेस में हैं। पहले मैच में उन्होंने 3 शानदार गोल किए थे। वहीं विराट कोहली की अगर बात की जाए तो वो इस वक्त इंग्लैंड और ऑयरलैंड दौरे पर हैं। भारतीय टीम को ऑयरलैंड से 2 मैचों की टी20 सीरीज खेलनी है। पहला मैच 27 जून को और दूसरा मैच 29 जून को है। इसके बाद इंग्लैंड से 3 वनडे, 3 टी20 और 5 मैचों की टेस्ट सीरीज खेली जानी है। कोहली इस बार इंग्लैंड में अच्छा प्रदर्शन जरुर करना चाहेंगे क्योंकि इस बार वो टीम के कप्तान हैं और पिछली बार वो यहां पर फ्लॉप रहे थे। 3 जुलाई से इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज शुरु होगी। कोहली और रोनाल्डो एक साथ एक विज्ञापन में भी नजर आ चुके हैं