भारत के खिलाफ वर्ल्ड टी20 के सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज के शीर्ष क्रम के बल्लेबाज लेंडल सिमंस ने 82 रनों की मैच जिताऊ पारी खेली थी। हालाँकि उन्होंने उसी मैच के टीम के लिए वापसी की थी और उससे पहले कमर की समस्या के कारण टीम से बाहर चल रहे थे। लेकिन उस बड़े मैच में उन्होंने न सिर्फ वापसी की बल्कि टीम को फाइनल में भी पहुँचाया। भारतीय टीम इस मुकाबले में एक फेवरेट टीम के तौर पर उतरी थी और इस मैच से पहले उन्होंने ऑस्ट्रेलिया को एक अहम मुकाबले में हराया था। विराट कोहली ने उस मैच में शानदार पारी खेली थी और उसके बाद सेमीफाइनल में भी उन्होंने वेस्टइंडीज के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए 89 रनों की जोरदार पारी खेली थी और भारत ने 193 रनों का स्कोर बनाया था। जवाब में वेस्टइंडीज को शुरूआती दो झटके लग गए और वहां से उनका मैच जीतना मुश्किल लग रहा था। लेकिन फिर वहां से सिमंस ने 51 गेंदों में 82 रनों की पारी खेली और भारतीय टीम की उम्मीदों को ध्वस्त कर दिया। अपनी इस पारी के पीछे का कारण सिमंस ने विराट कोहली को ही बताया है। Cricinfo से बात करते हुए सिमंस ने कहा," मैं जब बल्लेबाजी कर रहा था तब कोहली ने फील्डिंग करते हुए मुझसे कुछ कहा। उसके बाद मैंने तय कर लिया था कि उन्हें दिखा दूंगा कि वो ही सिर्फ एक अच्छे बल्लेबाज नही हैं। कोहली मैदान पर बल्लेबाजी और फील्डिंग दोनों करते हुए काफी आक्रमक रहते हैं और ये ही उनकी शैली है। लेकिन उनके इसी व्यवहार के कारण हमें प्रेरणा मिली और हमारे खिलाड़ियों ने बढ़िया प्रदर्शन किया।" सिमंस को उस मैच में कई जीवनदान भी मिले और इस बारे में भी उन्होंने कहा कि हर बल्लेबाज का एक दिन होता है। मुझे जो मौके मिले, मैंने उनका बखूबी फायदा उठाया और टीम को जीत दिलाने में अपना योगदान दिया। सिमंस ने ये भी कहा कि वेस्टइंडीज की टीम फ़िलहाल टेस्ट क्रिकेट में अच्छा नही खेल रही है लेकिन टी20 में हमारी टीम काफी मजबूत है। वेस्टइंडीज ने फाइनल में इंग्लैंड को हराकर दूसरी बार वर्ल्ड टी20 का ख़िताब जीता था।