फटाफट क्रिकेट में भी रिकॉर्ड के शिखर पर
कोहली ने ना सिर्फ टेस्ट और 50 ओवर के खेल में अपनी बादशाहद कायम की है बल्कि नये नये रिकॉर्डों को कायम करने का सिलसिला क्रिकेट के सबसे छोटे फॉर्मेट यानि टी-20 में भी जारी है।
2016 का साल विराट के लिए अद्भुत साबित हुआ। 2016 में विराट ने एक कैलेंडर ईयर में सबसे ज्यादा 600 रन बनाने वाले पहले खिलाड़ी बने। कोहली ने 13 पारियों में 106.83 की औसत से 641 रन बनाए। जिसमें 7 अर्धशतक और 140.26 का स्ट्राइक रेट शामिल था।
इन सबके अलावा विराट रन मशीन कोहली के बल्ले का जादू टी-20 में भी जारी है। विराट फटाफट क्रिकेट में 1000 रन के आंकड़े में सबसे जल्दी पहुंचने वाले पहले बल्लेबाज हैं। कोहली ने 1000 रन के आंकड़े को पार करने में सिर्फ 27 पारियों का सहारा लिया है और इस तरह से केविन पीटरसन को पीछे छोड़ा। पीटरसन ने 32 पारियों में 1000 रन को छूआ था। साथ कोहली के नाम टी-20 में सबसे ज्यादा 16 अर्धशतकों का भी रिकॉर्ड है इसके पहले सबसे ज्यादा 15 अर्धशतक क्रिस गेल के नाम रहे हैं।
लेखक- सारा वारिस
अनुवादक- सौम्या तिवारी