SAvIND: सेंचुरियन में शतक लगाकर विराट कोहली ने अपने नाम किये कई रिकॉर्ड्स

टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ सेंचुरियन टेस्ट में उस समय अपनी पारी की शुरूआत की जब टीम 28 रन पर केएल राहुल और चेतेश्वर पुजारा के विकेट खोकर शुरुआती झटकों से मुश्किल में थी। लेकिन विराट ने शतक जड़कर कई रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए हैं। आइये जानते हैं इस पारी की कुछ ख़ास बातें: विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में दो टेस्ट शतक लगाने वाले सचिन तेंदुलकर के बाद दूसरे भारतीय खिलाड़ी बन गए हैं। सचिन ने दक्षिण अफ्रीका में पांच शतक लगाए हैं। इस शतक के साथ ही विराट के विदेशी जमीन पर टेस्ट शतकों की संख्या 11 पहुंच गई है। जबकि उन्होंने भारत में 10 टेस्ट शतक जमाये हैं। सेंचुरियन की खतरनाक पिच पर सचिन के बाद शतक लगाने वाले कोहली एकमात्र भारतीय हैं ,यहाँ तक कि वी वी एस लक्ष्मण और राहुल द्रविड़ भी इस मैदान पर शतक लगाने में असफल रहे हैं। टेस्ट क्रिकेट में 21 शतक पूरा करने वाले विराट कोहली दुनिया के चौथे सबसे तेज़ बल्लेबाज़ बन गए हैं। रिकॉर्ड सर डॉन ब्रैडमैन के नाम है जिन्होंने 56 पारियों में ऐसा किया था। जबकि गावस्कर ने 98 और स्टीव स्मिथ ने 105 पारियों में ऐसा किया है। सचिन ने 110 पारियों में 21 टेस्ट शतक लगाए थे। विराट ने ये 63 मैचों की 109 पारियों में कर दिखाया है। इसके साथ ही विराट ने कप्तान के तौर पर 8 बार 150+ रन स्कोर करने के मामले में डॉन ब्रैडमैन के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली है। विराट कोहली ने पहले 11 टेस्ट में केवल 1 बार शतकीय पारी को 150 में बदला लेकिन अगले 10 शतकों में उन्होंने 8 बार शतक को 150 से उपर के स्कोर में तब्दील किया है। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली दक्षिण अफ्रीका में शतक लगाने वाले दूसरे भारतीय कप्तान बन गए हैं। इससे पहले सचिन ने बतौर कप्तान शतक जड़ा था। विराट कोहली के नाम एक के बाद लगातार रिकॉर्ड जुड़ते जा रहे हैं। साल 2011 से लेकर अब तक विदेश में विराट ने सबसे ज्यादा 11 शतक लगाए हैं। जबकि आॅस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ 10 शतक के साथ दूसरे स्थान पर हैं।