विराट कोहली दक्षिण अफ़्रीका के ख़िलाफ़ निर्णायक तीसरे टी20 मैच में कमर में जकड़न के कारण भले ही नहीं खेल सके। उनकी गैरमौजूदगी में रोहित शर्मा ने कप्तानी की। मगर इसके बावजूद भी विराट ने इस सीरीज में अपने नाम दर्ज रिकॉर्ड बरक़रार रखा। यूँ तो विराट ने दक्षिण अफ़्रीका दौरे में कई उपलब्धियां अर्जित की हैं, साथ साथ उन्होंने इस दौरे के खत्म होने पर भी एक रिकॉर्ड कायम किया। दरअसल, विराट ने इस दौरे की 14 पारियों में कुल 871 (तीनों अंतर्राष्ट्रीय प्रारुप - टेस्ट+वनडे+टी-20) रन बनाए। जो टीम के कप्तान रहते हुए किसी बल्लेबाज़ का विदेशी धरती पर सर्वाधिक रन का रिकॉर्ड हो गया है। विराट ने साउथ अफ्रीका के कप्तान ग्रीम स्मिथ के नाम दर्ज रिकॉर्ड को तोड़कर ये उपलब्धि हासिल की है। ग्रीम स्मिथ 2003 में इंग्लैंड दौरे की 13 पारियों में 803 रन बना चुके हैं। विराट ने साउथ अफ्रीका दौरे की तीन टेस्ट मैचों की सीरीज में 47.66 की औसत से सर्वाधिक 286 रन बनाए, जिसमें उन्होंने दूसरे टेस्ट की पहली पारी में एक शतक भी जड़ा था। विराट ने दूसरे टेस्ट में 153 रन जोड़े थे , हालांकि ये मैच भारत हार गया था। तीसरे टेस्ट में विराट ने एक अर्धशतक जड़ टीम को जिताने में योगदान दिया। एकदिवसीय श्रृंखला में विराट ने पहले मैच से ही शतकों की शुरूआत कर दी थी । 6 मैचों में विराट ने तीन शतकों के साथ 186.00 की औसत से सबसे ज्यादा 558 रन बनाए। उन्होंने पहले , तीसरे और छठे वनडे में क्रमशः 112 , 160 और 129 रन की मैच जिताने वाली पारियां खेलीं। चौथे वनडे में उन्होंने अर्धशतक भी जड़ा। बाकी दो मैचों में उन्होंने 46* और 36 रन अपने खाते में जोड़े। ख़ास बात ये रही कि विराट इस सीरीज में दो शतकीय पारियों में नाबाद रहे। जबकि दो टी-20 में विराट कुल 27 रन ही बना पाए , जिसमें उन्होंने पहले मैच में 26 रन बनाए। दूसरे मैच में महज़ 1 रन बनाकर लौट गए।