ICC की ताज़ा टी20 बल्लेबाज़ी रैंकिंग में विराट कोहली टॉप पर बरक़रार

विराट कोहली के लिए 22 जुलाई की तारीख़ यादगार बन गई, वेस्टइंडीज़ के ख़िलाफ़ एंटिगुआ टेस्ट के दूसरे दिन कोहली दोहरा शतक लगाने वाले पांचवें भारतीय कप्तान बने गए और फिर ICC की ताज़ा टी20 रैंकिंग में वह नंबर-1 पर भी क़ायम है। ICC ने शुक्रवार को टी20 रैकिंग जारी की, जहां बल्लेबाज़ों की फ़हरीस्त में विराट कोहली नंबर-1 की पोजिशन पर बरक़रार हैं। विराट कोहली 837 अंको के साथ नंबर-1 पर हैं जबकि नंबर-2 पर काबिज़ पूर्व ऑस्ट्रलियाई टी20 कप्तान आरोन फ़िंच से कोहली 34 अंक आगे हैं। न्यूज़ीलैंड के सलामी बल्लेबाज़ मार्टिन गुप्टिल इस फ़हरीस्त में 754 अंको के साथ तीसरे पायदन पर हैं। भारत के टी20 सलामी बल्लेबाज़ लोकेश राहुल, ज़िम्बाब्वे दौरे पर गए मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज़ केदार जाधव और मंदीप सिंह की रैंकिंग में भी सुधार आया है। ज़िम्बाब्वे के ऑलराउंडर एल्टन चिगुम्बुरा को 11 अंको का फ़ायदा हुआ है, वह अब 41वें पायदान पर आ गए हैं। टॉप बल्लेबाज़ों की सूची में कोहली के अलावा दूसरा कोई भारतीय बल्लेबाज़ शामिल नहीं है। अफ़ग़ानिस्तान के विस्फोटक बल्लेबाज़ मोहम्मद शहज़ाद भी टॉप-10 में जगह बनाने में क़ामयाब हैं, शहज़ाद नंबर-9 पर हैं। पाकिस्तान का कोई भी बल्लेबाज़ टी20 की बल्लेबाज़ी रैंकिंग में टॉप-10 में शामिल नही है। टॉप 10 बल्लेबाज़:

रैंक बल्लेबाज़ देश प्वाइंट्स
1 विराट कोहली भारत 837
2 आरोन फ़िंच ऑस्ट्रेलिया 803
3 मार्टिन गुप्टिल न्यूज़ीलैंड 754
4 जो रूट इंग्लैंड 750
5 फ़ैफ़ डू प्लेसी दक्षिण अफ्रीका 741
6 केन विलियमसन न्यूज़ीलैंड 719
7 एलेक्स हेल्स इंग्लैंड 713
8 क्रिस गेल वेस्टइंडीज़ 696
9 मोहम्मद शहज़ाद अफग़ानिस्तान 674
10 शेन वॉट्सन ऑस्ट्रेलिया 664