क्रिकेट में श्रेष्ठ सलाह सचिन तेंदुलकर से मिली : विराट कोहली

सीमित ओवर क्रिकेट में नवनियुक्त भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अब तक की श्रेष्ठ क्रिकेटिंग सलाह का जिक्र किया है। कोहली ने क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले पूर्व भारतीय खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर को इसका इसका श्रेय दिया है। 4 जनवरी को महेंद्र सिंह धोनी द्वारा कप्तानी से इस्तीफा देने के बाद कोहली को सभी प्रारूपों का कप्तान बना दिया गया। 2008 के अंडर 19 विश्वकप में भारतीय टीम का नेतृत्व करने वाले कोहली अब इंग्लैंड के खिलाफ होने वाली सीमित ओवर सीरीज में नीली जर्सी वाली टीम इंडिया की कप्तानी करेंगे। इस सीरीज का पहला मैच 15 जनवरी को पुणे में खेला जाएगा। क्रिकेट एंकर मंदिरा बेदी से बातचीत करते हुए विराट ने कहा “जब मैंने उनसे अपने खेल को लेकर सलाह मांगी, तो मुझे उन्होंने किसी को फॉलो करने की बाजाय खुद के खेल में विश्वास रखने की सलाह दी और तभी से मुझे इससे मदद मिली। मैंने वास्तव में आराम महसूस किया।“ कप्तानी मिलने के बाद कोहली को एक मोबाइल निर्माता कंपनी ने अपना ब्रांड एम्बेसडर भी बना दिया, वहीं एक दूसरे ब्रांड (एडिडास) ने उन्हें इस पद से हटा दिया। 28 वर्षीय भारतीय कप्तान के लिए वर्ष 2016 खास रहा, और एक कैलेंडर वर्ष में 2500 रन के साथ टॉप स्थान प्राप्त किया। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने एक कैलेंडर वर्ष में किसी भारतीय बल्लेबाज का सर्वाधिक रन वाला पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ का रिकॉर्ड भी तोड़ दिया। विराट कोहली सभी प्रारूपों में खुद को ढालने में सक्षम हैं। टेस्ट क्रिकेट में वे गेंद को हवा में खेलने से हमेशा बचने की कोशिश करते हैं। यही वजह है कि उनका 2016 में टेस्ट क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन रहा है। उन्होंने सचिन तेंदुलकर की सलाह मानते हुए अपने खेल को अपनी शैली में ही बनाया है। कप्तान नियुक्त करने के बारे में कोहली ने कहा कि धोनी के बाद उन्हें कप्तानी मिलना सम्मान की बात है। गौरतलब है कि भारतीय टीम ने इंग्लैंड के खिलाफ हुई 5 टेस्ट मैचों की सीरीज 4-0 से जीती थी, इसमें कोहली को सीरीज का श्रेष्ठ खिलाड़ी चुना गया। अब भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ 3 वन-डे और इतने ही टी20 मैचों की सीरीज खेलनी है।