विराट कोहली ने हार्दिक पांड्या को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी पर भेजने का कारण बताया

भारतीय कप्तान विराट कोहली ने बैटिंग ऑर्डर में हार्दिक पांड्या को ऊपर भेजने के पीछे की प्लानिंग के बारे में बताया। 23 वर्षिय ऑलराउंडर की टैक्निक की तारीफ करते हुए उन्होंने कहा कि यह प्रयोग फ्यूचर में भी जारी रह सकता है। विराट ने मैच के बाद हुई प्रैस कॉन्फ्रैंस में कहा, "अभी के लिए हार्दिक पांड्या को ऊपर स्पिनर को अटैक करने के लिए भेजा जा रहा है, ताकि विपक्षी टीम स्पिन की जगह अपने तेज गेंदबाजों को वापस लाने पर मजबूर हा जाए। उन्होंने इस काम को पहले पिछले मैच में और इस बार भी काफी अच्छे से पूरा किया। जिस तरह से पांड्या ने बल्लेबाजी की, उसको देखते हुए फ्यूचर में भी वो एक अच्छे विकल्प हो सकते हैं। उनके पास काफी सोलिड गेम है और साथ ही में उनका डिफेंस भी दमदार है। अगर वो और आत्मविश्वास हासिल कर पाए और गेम को खत्म करना सीख जाए, तो हम उन्हें लगातार इस पोजीशन पर खिला सकते हैं। हम अपनी टीम की बात करें, तो कोई भी इस बात का अनुमान नहीं लगा सकता कि हम कब क्या करेंगे और हर बार हम कुछ न कुछ अलग करते हुए दूसरी टीमों की लय को तोड़ने की कोशिश करते हैं।" भारतीय टीम के लिए टॉप 3 पॉजीशन पिछले कुछ सालों से सैटल नजर आ रही है, तो नंबर 4 भारत के लिए चिंता का विषय बना हुआ है। टीम मैनेजमेंट ने अजिंक्य रहाणे, मनीष पांडे, केदार जाधव और के एल राहुल को इस पोजीशन पर ट्राई किया, लेकिन किसी को भी ज्यादा सफलता नहीं मिली। युवराज सिंह की फॉर्म जाने के बाद से कई मौकों पर भारतीय टीम का मिडल ऑर्डर बिल्कुल भी असरदार नजर नहीं आ रहा है। रोहित शर्मा, शिखर धवन और विराट कोहली ने अपनी जिम्मेदारी अच्छे से निभाते हुए टीम को शानदार शुरूआत दिलाई है। हालांकि टीम का टॉप ऑर्डर लोअर ऑर्डर के साथ जुड़ नहीं पा रहा है। पहले दो एकदिवसीय में पांड्या 5 विकेट गिरने के बाद मैदान में आए और सीरीज के तीसरे और चौथे मैच में उन्हें 4 नंबर पर प्रमोट किया गया। हार्ड हिटर बल्लेबाज ने इंदौर में 72 गेंदों में 78 रन बनाकर टीम की जीत को आसान बनाया, तो कल ऑस्ट्रेलिया के हाथों मिली 21 रनों के हार के बीच भी उन्होंने शानदार 42 रन बनाए। भारत इस समय ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चल रही सीरीज को पहले ही अपने नाम कर चुकी है और वो 3-1 के साथ लीड में हैं। टीम मैनेजमेंट नागुपर में खेले जाने वाले आखिरी मैच में भी पांड्या को ऊपर बल्लेबाजी करने के लिए भेज सकती है।