वेस्टइंडीज के खिलाफ एकमात्र टी20 मुकाबले में करारी शिकस्त झेलने के बाद टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम की हार का कारण साथी खिलाड़ियों के बुरे प्रदर्शन को बताया है। उन्होंने कहा कि भारतीय खिलाड़ियों ने कई मौकों पर कैच छोड़े, जिसकी वजह से उनकी टीम को एकतरफा हार का सामना करना पड़ा। इसके अलावा उन्होंने कहा कि उनकी टीम ने कम स्कोर बनाया, जो हार का दूसरा कारण बना। विराट कोहली ने मैच के बाद एक प्रेसवार्ता में कहा, "हमने अपनी पारी में 30 रन कम बनाए, हमारा लक्ष्य 220 का या इससे ज्यादा का स्कोर खड़ा करना था, लेकिन हम ऐसा करने में कामयाब नहीं हो सके और मुकाबले को हार गए।" उन्होंने कहा, "अगर आप अपने लक्ष्य में कामयाब नहीं हो पाते हैं, तब आपको हार का सामना करना पड़ता है। इसका एक उदाहरण आज भी देखने को मिला। बड़ा स्कोर खड़ा करने के लिए आपकी टीम को अच्छी शुरुआत की ज़रुरत होती है, जिससे आपकी टीम एक विशाल स्कोर खड़ा करने में कामयाब हो पाती है।" इसके बाद दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ ने कहा, "दिनेश कार्तिक ने मध्यक्रम में शानदार बल्लेबाजी की, लेकिन कोई भी बल्लेबाज़ 80-90 के व्यक्तिगत स्कोर तक पहुँचने में कामयाब नहीं हो सका। इसका खामयाजा हमने मैच के अंत में भुगता।" उन्होंने कहा, "हमारी टीम की फील्डिंग भी बेहद खराब रही। खिलाड़ियों ने कई मौकों पर कैच छोड़े, जो टीम की बड़ी हार का कारण बने। विपक्षी टीम को दबाव में लेने के लिए कैच पकड़ने ज़रूरी होते हैं, जिसके बाद आपकी टीम को जीत भी मिल जाती है।" टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए अपने विचार रखे। उन्होंने अपनी टीम की हार का कारण कैच छोड़ने को बताया, वहीँ उन्होंने माना कि मैच जीतने के लिए कैच पकड़ना बेहद ज़रूरी होता है। गौरतलब है कि भारत ने वेस्टइंडीज को 5 मैचों की एकदिवसीय सीरीज में 3-1 से पराजित किया था।