महिला टी20 विश्व कप में भारतीय टीम चैंपियन बनने से महज 2 कदम दूर है। 2 और मैचों में जीत हासिल कर लेने के बाद महिला टीम टी20 की वर्ल्ड चैंपियन बन जाएगी। भारतीय टीम ने अभी तक खेले गए सभी मुकाबलों में लगभग एकतरफा जीत हासिल की है और सेमीफाइनल में पहुंच चुकी है। इसी वजह से ना केवल फैंस बल्कि पुरुष टीम के कप्तान विराट कोहली समेत कई अन्य खेलों के खिलाड़ी भी टीम का उत्साह बढ़ा रहे हैं।
दरअसल विराट कोहली ने 15 नवंबर को सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें वह खास संदेश देते दिख रहे हैं। कोहली वीडियो में अपनी टीम की जर्सी पहनने को गर्व का क्षण बताते हैं। वह साथ ही कहते हैं कि यह जर्सी आप कौन हैं , कहाँ से ताल्लुक रखते हैं , आप स्त्री हैं या पुरुष इस बात में भेदभाव नहीं करती है। अपने देश की जर्सी पहनकर अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर प्रतिनिधित्व करना बेहद खास होता है। हमारी महिला क्रिकेट टीम पर मुझे बहुत गर्व है , अब हमारी बारी है कि उनका मनोबल बढ़ाएं। कोहली ने वीडियो में ऋषभ पंत, बैडमिंटन खिलाड़ी सायना नेहवाल और भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री को नॉमिनेट करते हुए कहा कि वह भी महिला टीम को सपोर्ट करें।
विराट कोहली के इस वीडियो के शेयर करने के बाद सभी ने टीम के सपोर्ट में ट्विटर पर अपनी तस्वीरें डालीं और अन्य लोगों को भी नॉमिनेट किया।
साइना नेहवाल ने अपनी तस्वीर शेयर कर टीम को सपोर्ट किया।
भारतीय फुटबॉल टीम के कप्तान सुनील छेत्री ने भी टीम इंडिया के सपोर्ट में ट्वीट किया और अन्य 3 लोगों को नॉमिनेट किया।
ऋषभ पंत ने भी ट्वीट कर भारतीय टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर और रेसलर विनेश फोगाट को नॉमिनेट किया।
'जरा हटके' सेक्शन की खबरों को पढ़ने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें