विराट कोहली तोहफ़े में युज़वेंद्र चहल को देंगे घड़ी ताकि उन्हें समय की क़द्र हो सके

मुंबई में हुए एक कार्यक्रम में भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने अपनी निजी ज़िन्दगी और खेल की बातें लोगों के साथ साझा की। विराट ने अपनी दिनचर्या , स्वास्थ्य और पसंदीदा खानपान की चीज़ों के बारे में भी बताया। टीम के खिलाड़ियों को लेकर भी सवाल पूछे गए थे और बातों ही बातों में विराट ने युवा स्पिनर युजवेंद्र चहल के विषय में कुछ ऐसा कहा जिसे सुनकर सभी लोग हंसने लगे। विराट ने कहा कि वह चहल को एक घड़ी तोहफ़े में देना चाहते है ताकि वह समय का हमेशा ध्यान रख सकें। टीम में चहल काफ़ी पतले दुबले है जिस कारण से उनके टीम के खिलाड़ी और सोशल मीडिया पर भी यूजर उनका मज़ाक बनाते रहते हैं। विराट को अपनी फ़िटनेस क़ायम रखने के लिए खानपान में परहेज रखना पड़ता है और बीच में खबर भी आयी थी कि विराट कार्बोहायड्रेट फ़ूड से दूर रहते है जिसके जवाब में विराट ने कहा कि कोई भी बिना कार्बोहाइड्रेट्स के जिन्दा नहीं रह सकता है और मेरे बारे में लोगों ने अफ़वाह भी फैलाई कि 6 साल से मैंने कार्बोहायड्रेट फ़ूड से परहेज किया हुआ है लेकिन यह सच नहीं है। अपने खाली समय में क्या करना पसंद है इस सवाल पर कोहली ने कहा कि उन्हें एक ही जगह पर घंटों तक बैठना पसंद है। उनका कहना है कि मैदान में मैच के दौरान जितनी ऊर्जा मुझमें दिखाई देती है घर पर मैं शांत बैठना पसंद करता हूँ। विराट अपने खाली समय में किताब भी पढ़ते हैं और टेनिस खिलाडी राफ़ेल नडाल की आत्मकथा उन्हें बहुत पसंद है। विराट के अनुसार कुछ किताब आपका जीवन बदल सकती है | "एक योगी की आत्मकथा " नामक किताब ने विराट के जीवन में काफ़ी बदलाव लाया है। विराट को घूमने फिरने का शौक भी है, विराट को छुट्टियों के लिए यूरोप सबसे ज़्यादा पसंद है। कोहली ने ये भी बताया कि उन्हें बचपन से ही खाने पीने का बेहद शौक था। पहले बटर चिकन विराट का पसंदीदा था, लेकिन अब इस तरह के के खाने से वह दूर ही रहते हैं। विराट को जापानी खाना भी पसंद है और उनके अनुसार वह कभी भी जापानी खाना खा सकते हैं। महेंद्र सिंह धोनी पर बानी बायोपिक काफ़ी सफल रही थी इस कारण जब उनसे उनकी बायोपिक के बारे में पूछा गया और जानना की कोशिश की गई उनके किरदार में कौन अभिनेता सही रहेगा, तो वह बोले अभी कुछ ऐसा सोचा नहीं जा सकता है, भविष्य में देखा जाएगा।