रॉयल चैलंजर्स बैंग्लोर टीम के कप्तान ने इस चर्चा में लगाम लगाई है कि इस समय दुनिया का सबसे बेस्ट बल्लेबाज़ कौन है। उनके मुताबिक एबी डीविलियर्स वर्ल्ड के बेस्ट बल्लेबाज़ है। विराट ने एबी की गुजरात लायंस के खिलाफ पहले क्वालिफायर में खेली गयी नाबाद 79 रनों की पारी का हवाला देते हुए यह कहा। यह डीविलियर्स की पारी थी, जिसके कारण आरसीबी गुजरात को हरा सकी। 159 रनों का पीछा करने उतरी आरसीबी की टीम एक समय 29-5 विकेट गंवा दिए थे। उनकी स्टार बल्लेबाज़ी लाइनअप गुजरात के धवल कुलकर्णी की स्विंग गेंदबाजी के सामने घुटने टेक गई। उसके बाद मोर्चा संभाला डीविलियर्स ने, पहले उन्होंने स्टुअर्ट बिन्नी के साथ टीम को शुरुआती झटकों से उभारा, फिर इकबाल अबदुल्ला के साथ मिलकर 91 रनों की अविजित साझेदारी कर टीम को फ़ाइनल मे पहुंचाया। शानदार फॉर्म मे चल रहे विराट कोहली आखिरकार शून्य पर आउट हुए, वह पिछली 51 पारियों में पहली बार 0 पर आउट हुए। मैच जीतने के बाद जिस तरह विराट कोहली दौड़ते हुए डीविलियर्स के पास आए, यह चीज़ साफ दिखाती है कि वो एबी की पारी से कितना खुश थे। मैच के बाद प्रेजेंटेशन में कोहली ने यही बात कही, "एक समय हम मैच से बाहर हो चुके थे, पर मैं यहाँ खड़ा हूं सिर्फ एबी के कारण। इस बात में कोई शक है ही नहीं कि डीविलियर्स विश्व के बेस्ट बल्लेबाज़ है और जब बात आए बड़े मैच की तो कोई बड़ा खिलाड़ी ही ऐसा कर सकता है। मैंने इतने दबाव में किसी को भी इतनी अच्छी पारी खेलते हुए आज तक नहीं देखा"। साउथ अफ्रीका टीम के कप्तान एबी डीविलियर्स ने पिछले कुछ सालों में खेल के तीनों प्ररूपों मे अच्छा प्रदर्शन के साथ अद्भुत शॉट खेलने की क्षमता ने उन्हें इस दशक का सबसे बेस्ट बल्लेबाज़ का तम्गा मिला था। कोहली के इस आईपीएल में शानदार प्रदर्शन और पिछले कुछ समय से लिमिटेड ओवरों मे उनके प्रदर्शन ने यह चर्चा शुरू कर दी थी कि आखिर विश्व का बेस्ट बल्लेबाज़ कौन है। फैंस ने भी इन दोनों खिलाडियों की तुलना मैसी और रोनाल्डो से की। रोनाल्डो और मैसी कभी भी एक टीम के लिए नहीं खेले, लेकिन आरसीबी टीम के पास एक फायदा रहा है कि वर्ल्ड के दो सबसे बड़े बल्लेबाज़ एक ही टीम मे एक साथ खेल रहे है। आईपीएल 2016 मे विराट कोहली ने जहां 15 मैचों में 919 रन बनाए तो वहीं एबी डीविलियर्स ने 170 की स्ट्राइक रेट से 682 रन मारे। आज तक किसी बल्लेबाज़ ने इस स्ट्राइक रेट से 250 रन भी नहीं मारे जिस स्ट्राइक रेट से डीविलियर्स बल्लेबाज़ी कर रहे है। यही कारण है कि आरसीबी एक दम निचले पायदान से उठकर आईपीएल के इस सीजन के फ़ाइनल मे पहुंचने वाली टीम बन गई है। लेखक- अमित, अनुवादक- मयंक महता