भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान और रन मशीन विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ कल से शुरू होने वाले एकमात्र टेस्ट मैच से पहले एक प्रेस वार्ता में अपनी टीम के पांचवें बाल्लेबीज़ी क्रम को लेकर अपनी प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है। उन्होंने इस क्रम के लिए टेस्ट टीम से चोट के कारण बाहर चल रहे अजिंक्य रहाणे और चेन्नई टेस्ट में इंग्लैंड के खिलाफ तिहरा शतक जमाने वाले युवा बल्लेबाज़ करुण नायर के बीच तुलना की है। इतना ही नहीं दोनों के बीच पांचवें क्रम को लेकर चल रही बल्लेबाजी की जंग के फैसले को भी उन्होंने इशारों-इशारों में बयां कर दिया। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने पत्रकारों को संबोधित करते हुए बताया "मुझे नहीं लगता कि दो साल से मेहनत कर रहे किसी खिलाड़ी के सामने, कोई खिलाड़ी एक मैच में अच्छा प्रदर्शन करके उसकी जगह प्राप्त कर सकता है" इसके बाद उन्होंने कहा "आपको समझना चाहिए कि अजिंक्य रहाणे ने टीम इंडिया के लिए कैसा योगदान दिया है, टेस्ट क्रिकेट में उनका बल्लेबाजी औसत 50 से अधिक रहा है और वह इस प्रारूप में टीम के सबसे मजबूत बल्लेबाजों में से एक हैं" इसके अलावा विराट कोहली ने कहा "हम इस मुद्दे पर नज़र डालेंगे, करुण नायर ने टीम में क़दम रखते के साथ ही धमाकेदार प्रदर्शन कर दिया, जैसा कि मैं पहले भी कह चुका हूँ कि आप एक मैच के लिए अजिंक्य रहाणे के दो साल के प्रदर्शन को नहीं भुला सकते" "जब वह फिट हैं तो वह टीम में वापसी करने के पूरे हकदार हैं और इसी मुद्दे पर मेरा विचार है": विराट कोहली उल्लेखनीय है कि बांग्लादेश इस वक़्त आईसीसी विश्व टेस्ट रैंकिंग में नौंवें पायदान पर है, वहीँ भारतीय टीम इस कतार में सबसे ऊपरी क्रम पर बनी हुई है। भारत और बांग्लादेश के बीच एक मात्र टेस्ट मैच 9 फरवरी से हैदराबाद में खेला जाएगा। उसके बाद भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।