इंग्लैंड के खिलाफ पहला टेस्ट मैच शुरू होने से पहले टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ समय बिताते नज़र आ रहे हैं। रविवार को विराट ने अनुष्का शर्मा के साथ इंस्टाग्राम और ट्विटर दोनों ही सोशल नेटवर्किंग साइट पर फ़ोटो साझा की है। तस्वीर में यह कपल हमेशा की तरह काफी खुश नजर आ रहा है। फोटो के कैप्शन में विराट ने पत्नी अनुष्का के प्रति प्रेम की भावना जताते हुए लिखा है कि तुम्हारे साथ चलने का जो एहसास है, वह मेरे लिए दुनिया में सबसे खास है। इस तस्वीर को फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। सोशल मीडिया पर साझा करने के कुछ ही मिनटों में पोस्ट पर हजारों की तादाद में लोगों की सकारात्मक प्रतिक्रिया देखने को मिली।
इससे पहले भी विराट कोहली ने एक रेस्टोरेंट और कार में सेल्फी लेते हुए अपनी और अनुष्का की तस्वीर साझा की थी, जिस पर उन्होंने लिखा था 'मेरी सबसे अजीज के साथ लंच।'
बता दें कि आगामी टेस्ट श्रंखला के लिए बीसीसीआई ने विशेष निर्देश जारी किये हैं। बीसीसीआई ने खिलाड़ियों को टेस्ट सीरीज के दौरान अपनी गर्लफ्रेंड या पत्नियों से दूर रहने की सख्त हिदायत दी है। 1 अगस्त से भारत और इंग्लैंड के बीच 5 टेस्ट मैचों की सीरीज शुरू होने जा रही है। तब तक सभी खिलाड़ी अपनी-अपनी पत्नियों और गर्लफ्रैंड से दूर रहेंगे। इस टेस्ट श्रंखला का पहला मैच एजबेस्टन में खेला जाएगा और सितंबर में सीरीज का समापन होगा। उसके बाद भारतीय टीम को एशिया कप खेलना है।