कुलदीप यादव के कोच कपिल पांडे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मुकाबले में कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड मिलने से खुश नहीं हैं। उनका मानना है कि कुलदीप यादव ने हैट्रिक विकेट लेकर मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ा, इसलिए कोहली को अपना मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड कुलदीप यादव के साथ साझा करना चाहिए था।
कुलदीप यादव के कोच ने एक अंग्रेजी अखबार से कहा कि ' कोहली टीम के सीनियर खिलाड़ी हैं और वो अपना मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड साझा करके युवा खिलाड़ियों का उत्साह बढ़ा सकते हैं। हालांकि कुलदीप के कोच कुलदीप यादव के प्रदर्शन से काफी खुश हैं।
उन्होंने कहा कि ' ई़डेन गार्डेन का विकेट नया था और सिर्फ तेज गेंदबाजों को मदद कर रहा था। ऐसे विकेट पर लगातार तीन विकेट लेकर हैट्रिक लगाना काबिलेतारीफ है। उन्होंने कहा कि शुरुआत में कुलदीप अच्छी गेंदबाजी नहीं कर पा रहा था। उसकी लाइन लेंथ सही नहीं थी। मैच के बाद मैंने उन्हे इस बारे में बताया। मैंने उनसे कहा कि वो सिर्फ अपनी लाइन और लेंथ पर ध्यान दें। विकेट की चिंता ना करें। अगर लाइन लेंथ सही रहेगी तो विकेट अपने आप मिलेंगे।
आपको बता दें कुलदीप यादव ने दूसरे एकदिवसीय मुकाबले में 33वें ओवर में मैथ्यू वेड (2), एश्टन एगर (0) और पैट कमिंस (0) को आउट करके इतिहास रचा और भारत के लिए जीत सुनिश्चित कर दी। भारत ने मैच 50 रनों से जीता।
इससे पहले कप्तान विराट कोहली ने जबरदस्त बल्लेबाजी करते हुए 92 रन बनाए थे। महज 8 रनों से वो अपना 31वां शतक बनाने से चूक गए थे। जीत के बाद कोहली को मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड मिला।
जबकि कुलदीप यादव के कोच का मानना है कि कोहली को मैन ऑफ द् मैच का अवॉर्ड साझा करना चाहिए था, क्योंकि कुलदीप ने अपनी गेंदबाजी से एक ही ओवर में मैच का रुख भारत की तरफ मोड़ दिया था।
Published 24 Sep 2017, 10:08 IST