विराट कोहली ने अपनी 17वीं शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया व्यक्त की

गॉल में खेले गए सीरीज के पहले टेस्ट मैच में भारत ने श्रीलंका को 304 रनों से पराजित किया। साथ ही भारत ने 3 मैचों की टेस्ट सीरीज में 1-0 की बढ़त भी हासिल की। श्रीलंका के खिलाफ टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने इस टेस्ट में शानदार शतक जमाया। ये उनके टेस्ट करियर का 17वां शतक था। स्टार बल्लेबाज़ ने अपनी शतकीय पारी को लेकर प्रतिक्रिया ज़ाहिर की है, वहीँ विराट ने काफी समय बाद टेस्ट में शतक जमाया। विराट कोहली ने एक प्रेसवार्ता में बताया, "मैं रन बनाते समय ये नहीं देखता कि यह क्रिकेट का कौनसा प्रारूप है। उस समय मेरी ज़िम्मेदारी अपनी टीम के लिए सिर्फ रन बनाना होती है, जब आप रन बनाते हैं, तब आपको इस बात पर ध्यान नहीं देना चाहिए कि यह क्रिकेट का कौनसा प्रारूप है और यह आपकी कौनसी पारी है। आप इन बातों को सोचकर ज़्यादा समय बर्बाद नहीं कर सकते। उन्होंने कहा, "अपनी टीम की जीत में मुझे रन बनाना काफी पसंद है।" टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ गॉल टेस्ट मैच की दूसरी पारी में अपनी लाजवाब फॉर्म का परिचय देते हुए शानदार शतक जमाया और नाबाद पवेलियन लौटे। दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज़ ने 103 रनों की पारी खेलकर अपनी टीम की जीत में अहम भूमिका निभाई। हालांकि इस टेस्ट में तीन शतक बने। सभी शतक भारतीय बल्लेबाजों द्वारा जमाए गए। पहली पारी में शिखर धवन (190), चेतेश्वर पुजारा (153) तथा दूसरी पारी में कप्तान विराट कोहली (103*) ने शतकीय पारी खेलीं। साथ ही भारतीय टीम गॉल में 600 का स्कोर बनाने वाली पहली विदेशी टीम बनी। गौरतलब है कि श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले मैच में ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या ने भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में पदार्पण किया था। हार्दिक पांड्या भारत की तरफ से टेस्ट क्रिकेट में खेलने वाले 289वें खिलाड़ी बने। गॉल टेस्ट की पहली पारी में 168 गेंदों में 190 रनों की तूफानी शतकीय पारी खेलने के लिए शिखर धवन को मैन ऑफ़ द मैच के पुरस्कार से सम्मानित किया गया था।