भारतीय क्रिकेट टीम कल विशाखापट्नम में इंग्लैंड के खिलाफ दूसरे टेस्ट मैच में मैदान पर उतरेगी। राजकोट टेस्ट मैच में दोनों टीमों के बीच कड़ा मुक़ाबला होने के बाद, यह मैच भी रोमांचक होने की उम्मीद है। प्रेस वार्ता में भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने ओपनर बल्लेबाज के सवाल पर कहा कि टीम की स्वाभाविक पसंद केएल राहुल है। कोहली ने कहा “हम दूसरे टेस्ट मैच में कुछ अधिक बदलाव नहीं करना चाहते। राहुल पिछले कुछ समय से हमारी टीम के स्वाभाविक ओपनर रहे हैं, इसलिए हम उन्हें चोट के बाद वापस टीम में लेकर आए हैं।“ 28 वर्षीय भारतीय कप्तान ने गौतम गंभीर के बारे में कहा कि राहुल की गैर मौजूदगी में उनसे ओपनिंग कराई गई थी, लेकिन राहुल की उपस्थिति में ऐसा संभव नहीं होगा। उन्होंने कहा “मुरली विजय के साथ राहुल टीम के नियमित बल्लेबाज हैं, उनकी चोट के बाद गंभीर को बुलाया गया था। अब वे फिट होकर वापस मैदान पर आ चुके हैं तो हम अपने पुराने गेम प्लान के हिसाब से खेलेंगे। हम मैच में खेलने वाली श्रेष्ठ एकादश के साथ जाना चाहेंगे और राहुल इसमें मुख्य खिलाड़ी है। हम उन्हें फिट होने के बाद रणजी टीम से निकालकर राष्ट्रीय टीम में लेकर आए हैं।“ पिछले मैच में टीम की फील्डिंग को लेकर कोहली खासे निराश दिखे, उन्होंने कहा कि हमें फील्डिंग में सुधार करने की जरूरत है, यह चीज हमारी प्राथमिकताओं में रहेगी। कोहली ने कहा “हमें मिलने वाले मौकों को पकड़ना होगा, इंग्लैंड जैसी टीम के खिलाफ खेलते हुए कैच छोड़ना टीम के लिए सहनीय नहीं होगा। हम फील्डिंग में काफी मेहनत कर रहे हैं क्योंकि बड़े मैचों में हाफ चांस को कैच में तब्दील करना महत्वपूर्ण साबित होता है।“ कोहली ने कहा कि हमें मिलने वाले मौकों को भुनाने की जरूरत है। सिर्फ फील्डिंग एक चिंता का विषय है, बाकी टॉस के बारे में कोई चिंता नहीं है। भारतीय कप्तान के अनुसार “विशाखापट्नम की पिच स्पिनरों के लिए मददगार है तथा शुरुआत में यह तेज गेंदबाजों को भी सहायता करती है। हमने न्यूजीलैंड के खिलाफ पिच के बर्ताव को देखा था और अब भी उसी तरह के व्यवहार की उम्मीद करते हैं। भारत और इंग्लैंड के बीच पाँच टेस्ट मैचों की सीरीज का दूसरा टेस्ट मैच गुरुवार को विशाखापट्नम में खेला जाएगा।