भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को आगामी समय में टेस्ट मैचों का लंबा सत्र खेलना है। उन्होंने वेस्टइंडीज, न्यूजीलैंड और इंग्लैंड जाने से पहले एक नया हेयर कट लिया है। उन्होंने अपने नए लुक की तस्वीर रविवार को प्रशंसकों से सोशल मीडिया पर शेयर की।
कोहली ने फोटो शेयर करने के साथ ही लिखा कि उन्होंने लंबे समय के बाद यह हेयर स्टाइल वापस अपनाई है। कोहली पहले भी कई बयान दे चुके हैं और वह कई बार दर्शा चुके हैं कि उन्हें नया लुक लेने में कोई आपत्ति नहीं होती है। उनके शरीर पर बने टैटू इसका प्रमाण हैं।
अब लोगों को उम्मीद है कि 49 दिवसीय कैरीबियाई दौरे पर कोहली का क्रू हेयर कट उन्हें अच्छा प्रदर्शन करने में मदद करे।
बता दें कि भारत और वेस्टइंडीज के बीच पहला टेस्ट 21 जुलाई को विवियन रिचर्ड्स स्टेडियम में खेला जाएगा।
Published 27 Jun 2016, 17:24 ISTCrew Cut ??
It's been a while #GoodSunday pic.twitter.com/xJKtkgpu5P
— Virat Kohli (@imVkohli) June 26, 2016