भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली ने बांग्लादेश के खिलाफ गुरुवार से हैदराबाद में शुरू हो रहे एकमात्र टेस्ट से पहले मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारी बल्लेबाजी मजबूत है, लेकिन गेंदबाजी संयोजन पर विचार करना होगा।
कोहली ने कहा, 'मैं टीम संयोजन के बारे में कोई टिपण्णी नहीं कर सकता, हम इस बारे में शाम को विचार करेंगे। हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी दोनों विभागों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं। यही कारण है कि हम विश्व की शीर्ष टीम है। सिर्फ बल्लेबाज ही नहीं बल्कि गेंदबाज 20 विकेट लेने में कामयाब हुए इसलिए हम जीतने में सफल रहे। और तो और गेंदबाजों ने रन भी बनाए और इसे देखते हुए मेरा मानना है कि पिछले एक वर्ष में गेंदबाज की भूमिका बल्लेबाज से अधिक महत्वपूर्ण हो गई है। टेस्ट मैच के समय हमारा मानना है कि हमारे गेंदबाज ही प्रमुख खिलाड़ी हैं और ये वो है जो आपको मैच जिताकर दे सकते हैं। भले ही हम 800 रन बना ले अगर आप 20 विकेट नहीं निकालेंगे तो मैच नहीं जीत सकते।'
भारतीय टीम के लिए पिछले एक वर्ष में निचले-क्रम के बल्लेबाजों ने उपयोगी योगदान दिया है और टीम को कई बार मुसीबतों से बाहर निकाला है। रवि अश्विन ने इस मामले में अहम भूमिका निभाई है और बल्ले व गेंद से बेहतरीन प्रदर्शन किया है। जयंत यादव ने भी अपनी ऑलराउंड शैली का प्रदर्शन किया है।
भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा कि बांग्लादेश को कमजोर नहीं आंका जा सकता है। बांग्लादेश के खिलाफ सामूहिक प्रयासों से ही जीत मिल सकती है और इसके लिए 3 क्षेत्रों में टीम को ध्यान देना होगा। बांग्लादेश टीम पहली बार भारत में टेस्ट मैच खेलेगी।
इस मैच की पूर्वसंध्या पर विराट ने कहा, 'कोई भी टीम अपराजेय नहीं होती है और मैच में कई बार दोनों टीमों को समान रूप से मौके मिलते हैं। एक सत्र या एक घंटे का खेल मैच में किसी टीम का पलड़ा भारी कर सकता है, हम इस बात को जानते हैं और इसलिए पूरे सत्र में जैसा प्रदर्शन किया, वैसे ही बांग्लादेशी टीम के खिलाफ करेंगे। यदि हमें जीत दर्ज करनी है तो उसके लिए प्रदर्शन में निरंतरता, जिम्मेदारीभरा प्रदर्शन और अनुशासन पर ध्यान केंद्रित करना होगा। गेंदबाजों को प्रदर्शन में निरंतरता रखनी होगी, बल्लेबाजों को जिम्मेदारीभरा प्रदर्शन करना होगा और पूरी टीम को अनुशासन के साथ सामूहिक प्रयास करना होगा।'
विराट ने कहा, बांग्लादेशी टीम को कमजोर नहीं आंका जा सकता है, उनके पास कई अच्छे खिलाड़ी हैं। इसके अलावा वे हाल ही में न्यूजीलैंड के खिलाफ बेहतर प्रदर्शन कर लौटे हैं। हम इस मैच को भी वैसा ही लेंगे जैसा हम अन्य किसी टीम के साथ मैच को लेते हैं। पूरी शिद्दत के साथ जीतने की कोशिश की जाएगी।
Published 08 Feb 2017, 20:36 IST