सेंचुरीयन में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ भारत का दूसरा टेस्ट मैच काफ़ी दिलचस्प दौर में है, दूसरे मैच की पहली पारी में दक्षिण अफ्रीका के ख़िलाफ़ विराट कोहली ने 153 रनों की शानदार पारी खेली। हालांकि कोहली की इस पारी के बावजूद भारत प्रोटियाज़ के बनाए गए पहली पारी के स्कोर 335 रनों से 28 रन पीछे रह गया। इस शतकीय पारी के दौरान विराट ने कुछ ऐसा किया जिससे उन्हें आउट भी होना पड़ सकता था, दरअसल 67 वें ओवर की पहली गेंद पर जब विराट 99 रन पर थे उन्होंने गेंद खेली और रन के लिए दौड़ पड़े। शतक पूरा होने की ख़ुशी में विराट दौड़ के बीच में रुक गए और रोहित शर्मा की तरह शतक सेलिब्रेट करने लगे। विराट अपना बैट और हेलमेट भी उतार चुके थे, नॉन स्ट्राइकर छोर पर हार्दिक पांड्या दूसरा रन लेने के लिए दौड़ने लगे। क्षेत्ररक्षक के हाथ में गेंद देख विराट को रन लेने का याद आया और उन्होंने हेलमेट हाथ में रखकर दूसरा रन पूरा किया। जब गेंद स्टंप्स पर लगी तो कोहली क्रीज़ पर पहुँच चुके थे, विराट की इस लापरवाही से वो रन आउट भी हो सकते थे। विराट कोहली का यह 21वां टेस्ट शतक है, ग़ौरतलब है कि साउथ अफ्रीका के खिलाफ़ विराट 8 मैच खेल चुके है और यह उनका दूसरा शतक था। विराट ने 153 रन की पारी खेली और 150 रन पूरे करने के बाद विराट ने अपने गले में पहनी अंगूठी निकाली और उसे चूमा। विराट कोहली ने यह शतक बनाकर अपनी पत्नी अनुष्का शर्मा को याद किया, विराट कोहली ने हाल ही में बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा से शादी की है, शादी के बाद कोहली का ये अंतर्राष्ट्रीय करियर में पहला शतक था।