भारतीय कप्तान विराट कोहली ने गर्दन में लगी चोट के बाद एक बार फिर मैदान पर वापसी की। टाइम्स ऑफ इंडिया में छपी रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली ने बांद्रा के एक स्टेडियम में भारतीय टीम के सहायक कोच संजय बांगर के साथ नेट पर काफी देर तक अभ्यास किया। विराट कोहली को आईपीएल में सनराइजर्स हैदाराबद के खिलाफ मैच के दौरान चोट लगी थी। कोहली को गर्दन में लगी चोट के कारण काउंटी क्रिकेट से अपना नाम वापस लेना पड़ा, जिसके बाद इस चीज़ के भी कयास लगाए जाने लगे कि विराट को शायद कुछ समय के लिए बाहर बैठना पड़े। हालांकि उन्होंने संजय बांगर के साथ अभ्यास किया और आने वाले हफ्ते में भी वो इसी तरह अभ्यास करते हुए नजर आएंगे। विराट कोहली का 15 जून को बैंगलोर में फिटनेस टेस्ट होने वाला है और उनके नेट पर लौटने के बाद अब उम्मीद की जा रही है कि वो समय पर फिट हो जाएंगे। रिपोर्ट के अनुसार विराट कोहली भारतीय टीम के साथ आयरलैंड दौरे पर जाएंगे और वो सभी मैचों के लिए उपलब्ध रहेंगे। भारतीय टीम 27 और 29 जून को आयरलैंड के खिलाफ दो मैचों की टी20 सीरीज खेलने वाली है। आयरलैंड दौरे के बाद भारतीय टीम को इंग्लैंड के खिलाफ तीन टी20, तीन एकदिवसीय और 5 टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। इस सीरीज की शुरूआत टी20 से होगी। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया था। साल 2014 में जब भारतीय टीम इंग्लैंड दौरे पर गई थी, तो विराट कोहली का प्रदर्शन काफी खराब रहा था, विराट ने 5 टेस्ट में 13.40 की औसत से सिर्फ 134 रन बनाए थे। विराट कोहली को काउंटी क्रिकेट न खेलने से थोड़ा नुकसान जरूर होगा, लेकिन फिर भी विराट कोशिश करेंगे कि टेस्ट मैचों से पहले होने वाली टी-20 और एकदिवसीय सीरीज के जरिए वो हालातों से वाकिफ हो जाए और टेस्ट सीरीज में भारत के लिए अच्छा प्रदर्शन करे।