आईपीएल के बाद क्रिकेट से लंबा ब्रेक लेने वाले टीम इंडिया की रन मशीन विराट कोहली नेट्स में प्रैक्टिस करने के लिए उतरे। विराट कोहली की कप्तानी में भारत को वेस्टइंडीज के साथ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला खेलनी है। भारतीय बल्लेबाज इस समय शानदार फॉर्म में है। हाल ही में खत्म हुए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में उन्होंने सबसे ज्यादा रन बनाकर औरेंज कैप पर कब्जा जमाया था। इससे पहले वह भारत में खेले गए टी-20 विश्व कप में भी मैन ऑफ द टूर्नामेंट रहे थे। शनिवार को कोहली ने सोशल नेटवर्किंग साइट ट्वीटर पर अपनी एक तस्वीर पोस्ट की जिसमें उनकी कार में किट बैग है। कोहली ने ट्विट कर लिखा, "देखिए कौन वापस आ गया है। मैं अभ्यास सत्र के लिए जा रहा हूं। और मैं इस समय काफी अच्छा महसूस कर रहा हूं।" Guess who is back. On my way for my first net session. And that's how I feel; that good old feeling #Grateful ?? pic.twitter.com/2KGmZWuZsi — Virat Kohli (@imVkohli) June 18, 2016 वेस्टइंडीज के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की श्रृंखला से पहले भारतीय टीम को दो अभ्यास मैच भी खेलने हैं। भारत को दौर दो दिवसीय अभ्यास मैच के साथ शुरू होगा। पहला अभ्यास मैच नौ जुलाई को सेट किट्स में खेला जाएगा। इसके बाद तीन दिन का अभ्यास मैच इसी जगह 14 जुलाई से खेला जाएगा। भारतीय टीम अपना पहला टेस्ट 21 जुलाई को एंटिगा में खेलेगी। दूसरा टेस्ट मैच 30 जुलाई को जमैका में खेला जाएगा। तीसरा टेस्ट मैच सेंट लूसिया में नौ अगस्त को खेला जाएगा। वहीं, अंतिम टेस्ट मैच 18 अगस्त को खेला जाएगा। --आईएएनएस