भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आगामी इंग्लैंड दौरे की तैयारी के लिए काउंटी क्रिकेट खेलेंगे। टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक कोहली इंग्लिश काउंटी टीम सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलेंगे ताकि जून में इंग्लैंड में होने वाले टेस्ट मैच के लिए वो अपनी तैयारियों को पुख्ता कर सकें। हालांकि इस दौरान कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ होने वाले टेस्ट में नहीं खेल पाएंगे। विराट कोहली का इंग्लैंड में रिकॉर्ड अच्छा नहीं रहा है। 2014 में जब भारतीय टीम ने इंग्लैंड का दौरा किया था तब कोहली 5 टेस्ट मैचो में 13.40 की औसत से महज 134 रन ही बना पाए थे। लॉर्ड्स में खेले गए दूसरे टेस्ट मैच में जीत के बावजूद भारतीय टीम 3-1 से 5 मैचों की टेस्ट सीरीज हार गई थी। यही वजह है कि आईपीएल के बाद कोहली सरे की तरफ से काउंटी क्रिकेट खेलने के लिए इंग्लैंड चले जाएंगे। इसी दौरान 14 जून से बैंगलुरु में अफगानिस्तान के खिलाफ भारतीय टीम ऐतिहासिक टेस्ट मैच खेलेगी लेकिन कोहली इस मैच में नहीं खेल पाएंगे। वो 9 जून से सरे के लिए 2-3 मैच खेल सकते हैं। अफगानिस्तान का ये पहला अंतर्राष्ट्रीय टेस्ट मैच होगा। गौरतलब है भारतीय टीम इंग्लैंड के दौरे पर 5 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैच खेलेगी। भारतीय टीम को हाल ही में हुए दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टेस्ट सीरीज में 2-1 से हार का सामना करना पड़ा था। हालांकि आखिरी टेस्ट मैच जीतकर भारतीय टीम ने शानदार वापसी की थी और लगा था कि अगर टीम को थोड़ा तैयारी का वक्त मिलता तो टेस्ट सीरीज का नतीजा कुछ और भी हो सकता था। यही वजह है कि कोहली इंग्लैंड दौरे के लिए अपनी तैयारियों को पुख्ता करना चाहते हैं। पूर्व कप्तान कपिल देव ने भी कहा था कि काउंटी क्रिकेट खेलने से कोहली को काफी फायदा मिलेगा। प्रज्ञान ओझा के बाद सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने वाले विराट कोहली दूसरे भारतीय क्रिकेटर होंगे। आपको बता दें कि चेतेश्वर पुजारा और इशांत शर्मा पहले से ही काउंटी क्रिकेट का हिस्सा होंगे। इन दोनों खिलाड़ियों को आईपीएल में किसी भी टीम ने नहीं खरीदा इसीलिए इन्होंने काउंटी क्रिकेट खेलने का फैसला किया।