भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच चल रही 6 मैचों की वनडे सीरीज़ में भारत 3-0 से आगे हो गया है। टीम इंडिया ने केपटाउन में खेले गए तीसरे वनडे में भी जीत दर्ज करते हुए अब ये सुनिश्चित कर दिया है कि सीरीज़ में हार नहीं होगी। भारतीय कप्तान विराट कोहली अपनी टीम के इस ऐतिहासिक प्रदर्शन से काफ़ी खुश हैं | विराट ने अपनी पत्नी और अभिनेत्री अनुष्का शर्मा की आने वाली फ़िल्म "परी" का टीज़र ट्विटर पर ट्वीट किया है।
Here’s a REMINDER. This is not a fairytale. #PariTeaser@AnushkaSharma @OfficialCSFilms Love it ♥️ pic.twitter.com/QbSxPxgMP5
— Virat Kohli (@imVkohli) February 7, 2018
आपको बता दें कि परी एक हॉरर फिल्म है जिसमें अनुष्का शर्मा, रजत कपूर और परमब्रता चटर्जी मुख्य भूमिका में है | यह फिल्म अनुष्का शर्मा प्रोडक्शन हाउस क्लीन स्लेट द्वारा प्रस्तुत की जा रही है | क्लीन स्लेट के बैनर तले यह तीसरी फिल्म है जिसे अनुष्का शर्मा खुद प्रस्तुत कर रही है | पहली फिल्म थी एनएच 10 और दूसरी फिल्लौरी जिसने दर्शकों का काफ़ी ध्यान आकर्षित किया | टीम की व्यस्तता के बावजूद विराट ने अनुष्का के लिए समय निकल कर फिल्म का पोस्टर और टीज़र पोस्ट किया | विराट ने अपने फ़ैंस को अनुष्का की फ़िल्म देखने के लिए प्रेरित किया | परी फिल्म के टीज़र से साफ़ हो जाता है कि फिल्म में अनुष्का ने काफी मेहनत की है |टीज़र के अंत में जब अनुष्का का ख़ून से सना चेहरा सामने आता है तो रोंगटे खड़े हो जाते हैं | अनुष्का शर्मा ने भी इस टीज़र को अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर साझा किया है, जिसके बाद उन्हें हर तरफ़ से तारीफ़ मिल रही है।