भारतीय टीम श्रीलंका को हल्के में नहीं लेगी: विराट कोहली

श्रीलंकाके खिलाफ 26 जुलाई से शुरू होने वाली तीन मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भारतीय कप्तान विराट कोहली ने अपनी टीम के शानदार प्रदर्शन का भरोसा जताया है, वहीँ उन्होंने कहा है कि वो श्रीलंका को हलके में नहीं ले रहे हैं। साथ ही उन्होंने टीम के साथी खिलाड़ियों को लेकर भी अपनी बात रखी है। विराट कोहली ने एक प्रेसवार्ता में कहा, "टीम में आने के बाद हर एक खिलाड़ी का लक्ष्य अच्छा खेलना होता है। चोट खेल का एक महत्वपूर्ण अंग है। मुरली विजय चोट से उभरने के बाद वापस लौटे, लेकिन उन्होंने चयनकर्ताओं को बताया कि वे अभी पूरी तरह से फिट नहीं हैं। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि एक खिलाड़ी ने अपनी इमानदारी पेश की।" इसके बाद उन्होंने कहा, "अभिनव मुकुंद ने काफी घरेलू क्रिकेट खेला है, जिसके बाद अब वो श्रीलंका के दौरे पर हैं। शिखर धवन ने भी आखिरी बार यहां शानदार शतक बनाया था, लेकिन पिछले कुछ मैचों में वो टीम से बाहर रहे।" टीम इंडिया के कप्तान ने कहा, "धर्मशाला टेस्ट में चेतेश्वर पुजारा ने भारतीय पारी की शुरुआत की थी। हम इसी तरह के अवसर की तलाश में हैं। इसका मुख्य कारण हमारे दोनों ही नियमित सलामी बल्लेबाजों का चोटिल हो जाना है, केएल राहुल और मुरली विजय की चोट टीम के लिए चिंता का सबब रही है।" उन्होंने कहा, "भारत श्रीलंका को हल्के में आंकने की भूल नहीं करेगा।" गौरतलब है कि भारतीय टेस्ट टीम के दोनों नियमित ओपनर लोकेश राहुल और मुरली विजय, काफी समय से चोटिल होने के कारण टीम से बाहर चल रहे हैं। अब यह देखना होगा कि श्रीलंका के खिलाफ भारतीय पारी की शुरुआत कौन करेगा। हालांकि विराट कोहली ने इस बात का संकेत पहले ही दे दिया है। भारतीय क्रिकेट टीम 26 जुलाई से गॉल में श्रीलंका के खिलाफ सीरीज के पहले टेस्ट मैच से अपने अभियान की शुरुआत करेगी। दूसरी तरफ श्रीलंकाई कप्तान दिनेश चांडीमल के गॉल टेस्ट में नहीं खेलने को लेकर खबर आई थी। दोनों टीमों के बीच सीरीज का पहला मैच गॉल में खेला जाएगा, जिसमें श्रीलंका के कप्तान दिनेश चांडीमल का खेलना संदिग्ध माना जा रहा है, वहीँ अगर सही समय पर उनकी तबियत में सुधार नहीं हो पाता है, तब उनकी जगह श्रीलंकाई टेस्ट टीम की कमान उपुल थरंगा के हाथों में होगी।