अपने शानदार प्रदर्शन की बदौलत दर्शकों का दिल जीतने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली मैदान से बाहर भी सुर्खियों में हैं। भारत के लिए 18 टेस्ट मैचों में अजेय कप्तान का रिकॉर्ड अपने नाम करने वाले कोहली ने इंग्लैंड के विरुद्ध शानदार प्रदर्शन करते हुए टीम को 4-0 से सीरीज में विजय दिलाई। हाल ही में विराट कोहली को बॉलीवुड अभिनेत्री अनुष्का शर्मा के साथ उत्तराखंड में देखा गया। ऐसी खबरें आती रही हैं कि विराट और अनुष्का रिलेशनशिप में है, उन्होंने पहाड़ों के राज्य उत्तराखंड में एक साथ क्रिसमस का जश्न मनाया। इस वर्ष अप्रेल में उत्तराखंड सरकार के पर्यटन विभाग ने विराट कोहली को इस राज्य का ब्रांड एम्बेसडर बनाया, उसके बाद से कोहली ने पहली बार इस राज्य की यात्रा की है। 28 वर्षीय कोहली ने इस वर्ष उत्कृष्ट फॉर्म दर्शाते हुए क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में 2500 रन बनाए और भारत को इस वर्ष टेस्ट मैचों में अजेय बनाए रखा, उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत ने ट्वीट करते हुए भारतीय टेस्ट कप्तान का स्वागत किया। यह मेसेज इस जोड़े का स्वागत करने के अलावा पर्यटन का प्रचार-प्रसार करने के लिए भी था।
Welcome to #Uttarakhand@AnushkaSharma@imVkohli Hope you have memorable moments throughout your visit #VisitUttarakhand#UttarakhandTourism
— Harish Rawat (@harishrawatcmuk) December 24, 2016
कोहली और अनुष्का के रिश्ते की अफवाहें तब सच नजर आती है, जब दोनों सार्वजनिक मंचों पर एक-दूसरे के हाथ में हाथ थामे नजर आते हैं। हाल ही में क्रिसमस के अवसर पर भी दोनों साथ-साथ दिखे, इसे उनके द्वारा रिश्ते को कबूलने का इशारा भी कहें तो अधिक नहीं होगा। युवराज सिंह की शादी हो या फिर उत्तराखंड विजिट हो, दोनों ही मौकों पर भारतीय टेस्ट कप्तान अनुष्का के साथ नजर आए है। कोहली मैदान के बाहर सुर्खियां बने हैं, तो मैदान के अंदर इस वर्ष उनका ऐसा रुतबा रहा है जिसकी चाहत हर क्रिकेट खिलाड़ी को होती है। 2016 का वर्ष कोहली और उनके फैंस के लिए भूलना आसान नहीं होगा, क्योंकि उन्होंने इस दौरान क्रिकेट के तीनों प्रारूपों में अपने बल्ले का लोहा मनवाया है। एक वर्ष में खुद की श्रेष्ठ रन संख्या के अलावा 2016 में किसी भी क्रिकेटर द्वारा अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में सबसे अधिक रन बनाने का रिकॉर्ड भी इस भारतीय बल्लेबाज ने अपने नाम किया है।
