रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) का 2017 इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) में ख़राब प्रदर्शन जारी है। टीम का हाल इतना बुरा है कि वो टूर्नामेंट से बाहर हो चुकी है। मुंबई इंडियन्स के खिलाफ सोमवार को वानखेड़े स्टेडियम में आरसीबी को पांच विकेट से शिकस्त झेलना पड़ी। मुंबई के कप्तान रोहित शर्मा ने नाबाद 56 रन की पारी खेलते हुए टीम को टूर्नामेंट में 10 मैचों में आठवीं जीत दिलाई। आरसीबी के तेज गेंदबाज ने तब पारी का 19वां ओवर किया, उनका प्रदर्शन भी ठीक रहा, लेकिन वो टीम की हार को टाल नहीं सके। मैच के बाद चौधरी ने कहा कि बड़ा स्कोर नहीं खड़ा करना टीम की हार का प्रमुख कारण रहा। उन्होंने कहा, 'हमने पहले बल्लेबाजी की और बड़ा स्कोर नहीं बना सके। मेरे ख्याल से अगर हम ज्यादा धीमी गति की गेंद डालते तो विरोधी टीम को लक्ष्य हासिल करने से रोक सकते थे। यहां की पिच अच्छी थी और मानना होगा कि हमारी गेंदबाजी स्तर की नहीं थी।' चौधरी ने आगे यह भी स्वीकार किया कि हार्दिक पांड्या को गेंदबाजी करते समय वो थोड़ा उलझा महसूस कर रहे थे। उन्होंने कहा, 'आखिरी गेंद की बात करूं तो मैं उलझ गया था कि हार्दिक को कहां गेंद करूं। धीमी गति की गेंद करूं या फिर तेज गति की। शायद वहां से मैच बदल जाता।' यह भी पढ़ें : क्रुणाल पांड्या ने एबी डीविलियर्स को चौथी बार आउट कर ख़राब इशारा किया जब अनिकेत उलझन महसूस कर रहे थे तब एबी डीविलियर्स ने चौधरी को तेज गेंद डालने की सलाह दी थी। चौधरी ने कहा, 'मुझे समझ नहीं आ रहा था कि हार्दिक को कौनसी गेंद करूं तो मैंने डीविलियर्स से पूछा की क्या करूं। दक्षिण अफ्रीका के दिग्गज खिलाड़ी ने कहा कि बल्लेबाज धीमी गति की गेंद का सामना करने के लिए तैयार होगा, इसलिए आप उसे तेज गेंद करें। जब डीविलियर्स जैसे विश्वस्तरीय खिलाड़ी आपको ऐसी सलाह दें तो आप क्या क्या कर सकते हैं। मुझे लगा की उन्होंने सही सलाह दी, जिसे मैंने माना।' हालांकि कप्तान कोहली चौधरी की गेंदबाजी से खुश नजर नहीं आए। चौधरी ने खुलासा किया, 'विराट मेरी गेंदबाजी से खुश नहीं थे। उनका मानना है कि मैंने गलत किया, मुझे फुल लेंथ पर धीमी गति की गेंद डालना चाहिए थी।' बता दे कि ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पूर्व भारतीय टीम ने अनिकेत चौधरी को अभ्यास सत्र में गेंदबाजी करने के लिए बुलाया था। विराट समेत अन्य भारतीय बल्लेबाजों ने मिचेल स्टार्क से निपटने के लिए अनिकेत चौधरी का सामना किया था।