भारतीय टीम के कोच पद की जिम्मेदारी मिलने के बाद पूर्व ऑलराउंडर रवि शास्त्री ने पहली बार बयान जारी किया है, जिसे सुनकर उनके और पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली के रिश्तों को लेकर चल रही तमाम बातों पर विराम लग जाएगा। गौरतलब है कि सौरव गांगुली बीसीसीआई की क्रिकेट सलाहकार समिति के सदस्य हैं। एक निजी भारतीय चैनल से बातचीत करते हुए शास्त्री ने कहा "बहस तो होगी लेकिन हमें बड़े चित्र की तरफ ध्यान देने की जरुरत है। उन्होंने मुझे साक्षात्कार के दौरान कुछ दिलचस्प सवाल पूछे। हमें आगे बढना है, व्यक्तियों से कोई फर्क नहीं पड़ता और हम सभी को भारतीय क्रिकेट की श्रेष्ठ कार्य करना है।" शास्त्री ने यह सभी बातें एक इंटरव्यू में कही। टीम इंडिया के कप्तान विराट कोहली के साथ शानदार ट्यूनिंग वाले शास्त्री ने कहा कि उनका मुख्य लक्ष्य टीम को अपार सफलता तक पहुंचाना है और उन्हें इसके लिए कप्तान के साथ मिलकर रणनीति तैयार करनी होगी, जो भारतीय टीम के लिए श्रेष्ठ होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोहली फ़िलहाल अपने सबसे ऊपरी स्तर पर नहीं पहुंचे हैं। शास्त्री ने कप्तान कोहली के बारे में आगे कहा कि वे अगले 7 से 8 वर्षों के दौरान एक अलग स्तर पर पहुंच जाएंगे। टीम के बारे में उन्होंने कहा कि वर्तमान भारतीय टीम में बेस्ट बनने की तमाम क्षमताएं मौजूद है जो देश के लिए सभी प्रारूप में अच्छा कर सकते हैं। गेंदबाजों पर भरोसा जताते हुए शास्त्री ने यह कहा कि वे विदेश दौरों में अच्छा प्रदर्शन कर टीम को जीत दिला सकते हैं। गौरतलब है कि रवि शास्त्री को मुख्य कोच बनाने के अलावा पूर्व दिग्गज भारतीय गेंदबाज जहीर खान को गेंदबाजी कोच की जिम्मेदारी मिली है, वहीँ पूर्व भारतीय कप्तान राहुल द्रविड़ को विदेश दौरों के लिए टेस्ट बल्लेबाजी सलाहकार नियुक्त किया गया है। सभी नियुक्तियां मंगलवार को हुई थी। 26 जुलाई को भारतीय टीम को श्रीलंका दौरे का पहला टेस्ट खेलना है।