भारतीय कप्तान विराट कोहली ने इंग्लैंड में चैंपियंस ट्रॉफी खेलने के लिए रवाना होने से पहले कहा था कि पाकिस्तान के खिलाफ वह उसी सोच के साथ मैदान संभालेगी, जैसा अन्य टीमों के साथ अपनाती है। मगर पाकिस्तान के पूर्व कप्तान वकार यूनिस ने कहा कि भारत-पाकिस्तान मैच के कारण खिलाड़ियों पर हमेशा दबाव बनता है विशेषतौर पर जब यह मैच कम होते हो तो। वकार ने एक वेबसाइट से बातचीत में कहा, 'भारत और पाकिस्तान के बीच मैच कम होते है और इसी वजह से खिलाड़ियों पर ज्यादा दबाव बनता है। भारत-पाक मैच तीन या चार साल में एक बार होते हैं इसलिए क्रिकेट फैंस को इसका बेसब्री से इंतजार होता है। दोनों टीमें दबाव सहते हैं, भले ही वो मीडिया के सामने कुछ भी कहे चाहे वो युवा शादाब खान हो या फिर अनुभवी विराट कोहली।' यह भी पढ़ें : पाकिस्तान ही सामने क्यों न हो, हमें कोई फर्क नहीं पड़ता : विराट कोहली वकार ने उस समय को याद किया जब वो पाकिस्तान टीम के सदस्य हुआ करते थे, उन्होंने कहा कि भारत के खिलाफ मैच के एक दिन पूर्व नींद नहीं आती थी। बकौल वकार, 'मैं याद करूं उस समय को जब हम भारत के खिलाफ मैच खेलते थे। मैंने हमेशा दबाव महसूस किया। मैच से एक दिन पहले रात में सोना मुश्किल था। हालांकि, इस दौरान आप अपनी ताकत दिखाकर साबित कर सकते थे कि मजबूत कौन है। यह वो मौका होता था जहां प्रदर्शन करके खिलाड़ी हीरो बन जाता था। यह बड़ी चुनौती होती थी।' याद हो कि विराट ने कहा था, 'हम समझते है कि भारत-पाक मुकाबला बड़ा है, लेकिन हमारे दिमाग में कोई फर्क नहीं है। भारत-पाक मुकाबले के लिए बनी लहर हमारे नियंत्रण में नहीं है, लेकिन यह हम पर है कि इसे अन्य मुकाबलों के जैसे ही मानकर खेले। पेशेवर क्रिकेटर्स होने के नाते हम सिर्फ एक मैच के लिए अधिक भावनात्मक नहीं हो सकते।' भारत और पाकिस्तान 4 जून को एजबेस्टन में आमने-सामने होंगे। भारत ने अपने दोनों अभ्यास मैच जीत लिए और पाकिस्तान के खिलाफ वो विश्वास के साथ मैदान संभालेगी।