विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ पहला टी20 मैच नहीं खेल पाएंगे: रिपोर्ट्स

भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली आयरलैंड के खिलाफ 27 जून को होने वाले पहले टी20 मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे। रिपोर्ट्स के मुताबिक काउंटी क्रिकेट में व्यस्त होने की वजह से कोहली पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। बीसीसीआई के एक अधिकारी ने मीडिया से बातचीत में बताया कि वो 2 में से केवल एक ही टी20 मैच में हिस्सा ले पाएंगे। विराट कोहली को आयरलैंड के खिलाफ 2 मैचों की टी20 सीरीज के लिए कप्तान बनाया गया था। आयरलैंड के खिलाफ पहला मैच 27 जून को और दूसरा मैच 29 जून को खेला जाएगा, लेकिन कोहली उस दौरान सरे के लिए काउंटी क्रिकेट खेलने में व्यस्त रहेंगे। 28 को सरे के काउंटी मैच खत्म होंगे, इसलिए वो 29 जून को होने वाले मैच में ही हिस्सा ले पाएंगे। सरे की अधिकारिक वेबसाइट पर भी कहा गया है कि विराट कोहली यार्कशायर के खिलाफ 25 से 28 जून तक होने वाले मैच में उपलब्ध रहेंगे। इससे साफ हो जाता है कि कोहली पहले मैच में नहीं खेल पाएंगे। हालांकि इस पर अभी स्पष्ट रुप से कुछ कहना जल्दबाजी होगी। गौरतलब है कुछ ही दिन पहले ऑयरलैंड, अफगानिस्तान और इंग्लैंड के खिलाफ अलग-अलग श्रृंखलाओं के लिए भारतीय टीम का ऐलान किया गया था। काउंटी क्रिकेट खेलने की वजह से कोहली अफगानिस्तान के खिलाफ 14-18 जून तक बैंगलोर में होने वाले ऐतिहासिक टेस्ट मैच में हिस्सा नहीं ले पाएंगे और अब खबर आ रही है कि वो आयरलैंड के खिलाफ पहले टी20 मैच के लिए भी उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि इसी दौरान सरे के काउंटी मैच होंगे। या तो कोहली काउंटी क्रिकेट खेल सकते हैं या फिर आयरलैंड के खिलाफ टी20 मैच। ज्यादा संभावना इस बात की है कोहली टी20 मैच ना खेलें। आयरलैंड के बाद भारत को इंग्लैंड के खिलाफ 3 मैचों की टी20 सीरीज, 3 मैचों की वनडे सीरीज और 5 मैचों की टेस्ट श्रृंखला खेलनी है। इंग्लैंड दौरे की तैयारियों के लिए ही कोहली काउंटी क्रिकेट खेलने जा रहे हैं ताकि वो वहां की परिस्थितियों से तालमेल बिठा सकें। पिछली बार इंग्लैंड दौरे पर कोहली के बल्ले से रन नहीं निकले थे, लेकिन इस बार वो वहां पर रन जरुर बनाना चाहेंगे।

Edited by Staff Editor