पाकिस्तानी क्रिकेट अंपायर अलीम डार को क्रिकेट जगत के सबसे प्रतिष्ठित अधिकारियों में शुमार किया जाता है। अलीम डार को आईसीसी ने 2009, 2010 और 2011 में 'बेस्ट अंपायर' का ख़िताब दिया था। अलीम डार ने एक चैरिटी रेस्तरां खोला है। विराट कोहली ने एक वीडियो बना कर अलीम डार को शुभकामनाएं दी।
वीडियो में कोहली ने बोला, "हेलो अलीम भाई, मैंने सुना है कि आपने नया रेस्तरां खोला है और मैं आपको रेस्तरां खोलने के लिए बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं। मैं दुआ करता हूं कि जैसे आपने अंपायरिंग की फील्ड में इतना नाम कमाया है, आपका रेस्तरां आगे बढ़े और उतना ही नाम कमाये।"
कोहली ने आगे कहा "मैंने ये भी सुना है कि आप इस रेस्तरां के जरिए बहरे बच्चों के लिए स्कूल बनाना चाहते हैं। उसकी जितनी फंडिंग है वो इस रेस्टोरेंट की कमाई के जरिए होगी, मैं आपको बहुत-बहुत मुबारकबाद देना चाहता हूं और उम्मीद करता हूं कि आप इससे जो हासिल करना चाहते हैं, वो जरूर हो। मैं सब लोगों को बोलूंगा कि एक बार जरूर इनके रेस्तरां जाये और खाना टेस्ट करके देखें।"
देखें कोहली का वीडियो:
देखें कोहली का वह वीडियो:
Video of the Day " @imVkohli message for Aleem Dar son !! pic.twitter.com/W7J3ddryTG
— Abdul Ghaffar (@GhaffarDawnNews) July 27, 2016