फीफा अंडर 17 विश्वकप की शुरूआत भारत में शुक्रवार से होगी और भारतीय टीम पहले मैच में सामना करेगी यूएसए का नई दिल्ली में। हालांकि उस बड़े मैच से पहले टीम का आत्मविश्वास बढ़ाने का काम किया है देश के सबसे बड़े स्पोर्ट्स स्टार ने। भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने विश्वकप शुरू होने से पहले युवा स्टार्स को इस टूर्नामेंट में अच्छा करने के लिए शुभकामनाएं दी।
इसके अलावा भारतीय टीम अपने मैच 6 अक्टूबर को अमेरिका के खिलाफ, 9 अक्टूबर को कोलंबिया के साथ और 12 अक्टूबर को घाना के साथ भारत का मुकाबला होगा। टूर्नामेंट का फाइनल 28 अक्टूबर को कोलकाता में खेला जाएगा।यह पहला मौका है, जब भारत में फीफा का कोई इवेंट आयोजित हो रहा है और सारे फैंस इस चीज की उम्मीद कर रहे हैं कि भारतीय टीम घरेलू दर्शकों के फायदा उठाते हुए इस टूर्नामेंट में दूर तक जाए। इसके अलावा भारतीय फुटबॉल फेडरेशन (AIFF) इस मौके का फायदा उठाते हुए वो अंडर 20 वर्ल्ड कप और क्लब वर्ल्ड कप के लिए भी बिड कर सकते हैं। हालांकि भारतीय टीम को इस समय काफी सपोर्ट मिल रहा है और उनको लीड कर रहे हैं भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान विराट कोहली।
Good Luck boys, make us proud! ? #BackTheBlue #FifaU17WC @indianfootball pic.twitter.com/RlqdgN0w7n
— Virat Kohli (@imVkohli) October 2, 2017
विराट कोहली ने अपने आधिकारिक ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट करते हुए लिखा, "टूर्नामेंट के लिए बहुत-2 शुभकामनाएं")