भारतीय टीम के कप्तान विराट कोहली ने श्रीलंका के खिलाफ पहला टेस्ट जीत कर अपनी कप्तानी में भारत को 17वीं जीत दिलाई है। कप्तान कोहली भारत के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली के 21 टेस्ट जीत के रिकॉर्ड के बेहद करीब पहुँच गए हैं। भारत की श्रीलंका पर जीत के बाद सौरव गांगुली ने कोहली के कप्तानी पर विश्वास जताते हुए कहा कि कोहली को अभी बेहतरीन कप्तान बनने के लिए विश्व के सभी देशों से मुकाबले जीतना जरुरी है। उनकी कप्तानी की असली परीक्षा इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के दौरे पर होगी। मेरे साथ साथ भारतीय क्रिकेट के फैन्स और खुद कोहली भी यही समझते होंगे कि इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ उन्हीं के देश में खेलना चुनौतीपूर्ण होगा। श्रीलंका के खिलाफ पहले मैच में मिली जीत की प्रशंसा करते हुए गांगुली ने कहा कि वर्तमान समय में श्रीलंका भारत के खिलाफ काफी कमजोर टीम है। भारतीय टीम हर विभाग में श्रीलंका से बेहद मजबूत टीम है। मैं समझता हूँ बाकी बचे हुए मैचों में भी श्रीलंकाई टीम भारत के आगे संघर्ष करती नजर आएगी। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में भारतीय टीम को 17 टेस्ट मैच जिताए हैं, तो वहीं दूसरी तरफ सौरव गांगुली ने भारत को 21 टेस्ट मैचों में जीत दिलाई थी, लेकिन यह कहना भी जल्दबाजी होगा कि विराट एक महान कप्तान बन चुके है। उनसे आगे गांगुली के साथ महेंद्र सिंह धोनी 27 टेस्ट जीत के साथ आगे है। गांगुली और धोनी ने विश्व के सभी देशों में टेस्ट मैचों में कप्तानी की, जबकि कोहली ने इंग्लैंड, दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया में अभी पूर्ण रूप से कप्तान के रूप में एक भी टेस्ट नहीं खेला हैं। अगर कोहली की कप्तानी में भारत इन देशों में जीत हासिल करता है तो कोहली महान कप्तान बनने की राह पर चल देंगे। भारतीय टीम श्रीलंका दौरे के बाद साल के अंत में दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगी जहाँ उन्हें टी20, वनडे और टेस्ट सीरीज खेलना है। युवा कप्तान कोहली के सामने चुनौती होगी कि वह किस प्रकार से दक्षिण अफ्रीका में भारतीय टीम का नेतृत्व करेंगे।