आईपीएल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का प्रदर्शन सही नहीं रहा था और विराट कोहली के लिए भी यह मुश्किल वक्त रहा था। इसके बाद काउंटी क्रिकेट खेलने का मन बना चुके कोहली को गर्दन में चोट के कारण नाम वापस लेना पड़ा था। वेस्टइंडीज के पूर्व महान खिलाड़ी सर विवियन रिचर्ड्स ने कोहली की वर्तमान भारतीय टीम को कपिल देव के जमाने की टीम जैसा बताया है। पूर्व कैरेबियाई खिलाड़ी ने कहा था पहले स्लेजिंग आदि मामलों पर भारतीय टीम थोड़ी नाजुक नजर आती थी लेकिन विराट कोहली की कप्तानी में ऐसा नहीं है। उन्होंने आगे कहा कि कोहली एक उत्तेजक खिलाड़ी हैं। इसी कड़ी में आगे उनका कहना था कि भारतीय टीम में मुकाबला करने का जज्बा कपिल देव ने जगाया था। भारतीय टीम के वर्तमान में मैदान पर व्यवहार को लेकर उन्होंने कहा कि वे पहले की तरह इस वक्त जल्दी पीछे नहीं हटते। वे भी सामने वाली टीम को आक्रामकता दिखाते हैं। गौरतलब है कि 1983 में भारतीय टीम नेवेस्ट'इंडीज को विश्वकप के फाइनल मुकाबले में हराया था। कपिल देव उस समय टीम इंडिया के कप्तान हुआ करते थे। रिचर्ड्स ने कपिल देव को बेहद करीब से देखा है। भारतीय टीम इस वक्त मैदान पर खेलने के मामले आक्रामकता दर्शा रही है। टीम इंडिया को अफगानिस्तान के खिलाफ एकमात्र टेस्ट खेलने के बाद इंग्लैंड दौरे पर भी जाना है जहां वन-डे, टी20 और टेस्ट सीरीज खेली जाएगी। टीम का आक्रामक रुख इंग्लैंड में देखने लायक होगा।